इंदौर में मोदी बोले- आस्था, अध्यात्म, स्किल में मध्य प्रदेश अजब, गजब और सजग है, सही नीयत की सरकार विकास को गति देती है

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
इंदौर में मोदी बोले- आस्था, अध्यात्म, स्किल में मध्य प्रदेश अजब, गजब और सजग है, सही नीयत की सरकार विकास को गति देती है

संजय गुप्ता, INDORE. तीन दिन के प्रवासी भारतीय सम्मेलन के समापन के बाद 11 जनवरी को 2 दिनसीय (11-12 जनवरी) ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट (GIS) शुरू हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली समिट का इनॉगरेशन किया। मोदी ने कहा- विकसित भारत के निर्माण में मध्य प्रदेश की भूमिका बहुत अहम है। मध्य प्रदेश आस्था, अध्यात्म से लेकर पर्यटन, स्किल और एजुकेशन में अजब भी है, गजब भी है और सजग भी है। ये समिट तब हो रही है जब भारत की आजादी का अमृत काल शुरू हो चुका है। हम सभी मिलकर विकसित भारत के निर्माण के लिए जुटे हुए हैं। जब हम विकसित भारत की बात करते हैं तो ये हमारा सिर्फ एस्पीरेशन नहीं, बल्कि हर भारतीय का संकल्प है। भारत विश्व के कई देशों से बहुत अच्छी स्थिति में है। भारत इस साल जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है। भारत बढ़ती इकॉनोमी वाला देश है। एक ताजा सर्वे में बताया गया कि विश्व के ज्यादातर इनवेस्टर्स भारत को पसंद कर रहे हैं। भारत इज ऑफ लिविंग एंड इज ऑफ बिजनेस पर काम कर रहा है।



पीएम ने कहा- एक निर्णायक सरकार, सही नीयत से चलने वाली सरकार विकास को गति देकर दिखाती है। विकास के लिए सभी फैसले उतनी ही तेजी से लिए जाते हैं। आपने भी देखा है हमने बीते 8 वर्षों में रिफॉर्म की स्पीड को बढ़ाया है। बैंकिंग सेक्टर में रिकैपिटलाइजेशन और गवर्नर से जुड़े रिफार्म हो, जीएसटी के रूप में वन नेशन वन टैग जैसा सिस्टम बनाना हो, छोटी-छोटी गलतियों को रिकमलाइज करना हो... ऐसे कई रोड़े हमने इन्वेस्टमेंट के नजरिए से हटाए हैं। वहीं, मध्य प्रदेश में अडाणी ग्रुप ने 62 हजार करोड़, बिड़ला ग्रुप ने 15 हजार करोड़ के निवेश की बात कही है।



publive-image



प्राइवेट सेक्टर की ताकत पर भी भरोसा



प्रधानमंत्री ने कहा- आज का नया भारत अपने प्राइवेट सेक्टर की ताकत पर भी भरोसा करते हुए आगे बढ़ रहा है। हमने डिफेंस, माइनिंग और स्पेस जैसे अनेक स्ट्रैटजिक सेक्टर्स को भी प्रावइेट सेक्टर्स के लिए खोल दिया है। कई लेबर लॉज को फोर कोड्स में समाहित करना भी अपने आप में बहुत बड़ा कदम है। कम्पलाइजेस के बोझ को कम करने के लिए केंद्र और राज्य दोनों के स्तर पर अभूतपूर्व प्रयास चल रहे हैं। 



पीएम ने कहा- हमने सिंगल विंडो सिस्टम शुरू किया है, जिससे मध्य प्रदेश जुड़ चुका है। इससे अभी तक करीब 50 हजार स्वीकृतियां दी जा चुकी हैं। भारत का इंफ्रा मॉडर्न हो रहा है। भारत में एक नेशनल प्लेटफॉर्म पर देश की सरकार, एजेंसियां और इन्वेस्टर्स से जुड़ा अपडेटेड डेटा रहता है। भारत दुनिया के सबसे कॉम्पिटीटिव लॉजिस्टिक प्लेटफॉर्म के रूप में पहचान बनाने के लिए कमिटेड है। इसी लक्ष्य के साथ हमने नेशनल इन्वेस्टर्स पॉलिसी लागू की है। 



publive-image



भारत कई चीजों में नंबर 1



भारत स्मार्ट फोन डेटा कंजप्शन में नंबर वन है। ग्लोबन इंटेक में नंबर वन है। भारत आईटीवीपीएन आउटसोर्सिंग में नंबर वन है। भारत तीसरा बड़ा एविएशन और ऑटो मार्केट है। भारत के डिजिटल इंफ्रा को लेकर आज हर कोई विश्वास से भरा हुआ है। भारत एक तरफ गांव-गांव तक आप्टिकल फायबर नेटवर्क पहुंचा रहा है। वहां तेजी से 4जी नेटवर्क का विस्तार कर रहा है। 5जी से हर इंडस्ट्री और कंज्यूमर के लिए इंटरनेट ऑफ थिंक से लेकर एआई तक जो भी अवसर बन रहे हैं, वे भारत में विकास की गति को और तेज करेंगे। इन प्रयासों से मेक इन इंडिया को ताकत मिल रही है।



मप्र उभरता हीरा, भारत सुपर पावर बनेगा- पीयूष गोयल



केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने न्यूयॉर्क से वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि मप्र देश की अर्थव्यवस्था के लिए हमारा उभरता हीरा है, यह तेजी से ग्रोथ करने वाला राज्य है। यह देश की अर्थव्यवस्था गति देगा। बीते साल यहां ग्रोथ दर 20 फीसदी रही है। जिस तरह से भारत में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम हो रहा है, उससे भारत अगला सुपर पावर बनेगा। मध्य प्रदेश निवेश के लिए बेहतर जगह है, यह तेजी से आदर्श निवेश क्षेत्र के रूप में उभरा है। यहां की भौगोलिक स्थिति, इन्फ्रास्ट्रक्चर आदि इसे निवेश के लिए आदर्श बनाते हैं। जैसे पीएम कहते हैं- यही समय है, सही समय है तो निवेश के लिए यही सही समय है।



समिट में यह उद्योगपति कर रहे शिरकत



कुमार मंगलम बिड़ला, चेयरमैन आदित्य बिड़ला ग्रुप, नोएल एम टाटा, चेयरमैन टाटा इंटरनेशनल, प्रणव अडानी, एमडी अडानी ऑइल एग्रो एंड गैस, संजीव पुरी, सीएमडी, आईटीसी, संजय किर्लोस्कर, सीएमडी, किर्लोस्कर ब्रदर्स, अजय पिरामल, पिरामल इंटरप्राइजेस, संजीव बजाज, सीएमडी, बजाज फिनसर्व, राघवपत सिंघानिया, एमडी, जेके सीमेंट, संजीव मेहता, सीएमडी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, नादिर गोदरेज, गोदरेज इंडस्ट्रीज, अभय फिरोदिया, चेयरमैन, फोर्स मोटर्स, पुनीत डालमिया, एमडी डालमिया भारत ग्रुप, एसएन सुब्रमनियम, सीएमडी, एलएंडटी, एम ए युसूफ अली, सीएमडी, लूलू ग्रुप, राकेश भारती मित्तल, वाइस चेयरमैन, भारती इंटरप्राइजेस, डॉ. नरेश त्रैहन, चेयरमैन मेदांता ग्रुप।



65 देशों के प्रतिनिधि शामिल



ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 65 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। भारत की बात करें तो टाटा, बिड़ला समेत करीब 500 उद्योगपति शिरकत करेंगे। समिट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली संबोधित करेंगे। ‘एमपी: फ्यूचर रेडी स्टेट थीम’ पर आयोजित इस कार्यक्रम में भी प्रवासी सम्मेलन की तरह इवेंट को पूरी तरह ‘कार्बन न्यूट्रल’ और ‘जीरो वेस्ट’ पर ही आधारित रखा जाएगा। आयोजन में सूरीनाम और गुयाना के राष्ट्रपति भी शामिल हुए। 






बायर-सेलर मीट में 11 देशों के खरीदार



समिट में राज्य के लघु और छोटे उद्योगों (एमएसएमई) को वैश्विक बाजार तक पहुंचाने और निर्यात को बढ़ावा देने के लिए बायर-सेलर मीट का आयोजन भी होगा। इसमें मुख्य रूप से अमेरिका, कनाडा, इंग्लैंड, जापान, इजराइल, नीदरलैंड्स, सिंगापुर, थाईलैंड, कंबोडिया, बांग्लादेश और अफ्रीकी देशों के खरीदार शामिल हैं। राज्य के विभिन्न क्षेत्रों जैसे फार्मास्यूटिकल, टेक्सटाइल, इंजीनियरिंग, कृषि सेवाओं के निर्यातक भी शामिल होंगे।



मीट की जिम्मेदारी संभाल रहे फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन (फिओ) के रीजनल चेयरमैन परेश मेहता के मुताबिक, बाहर से आई कंपनियों के लोगों के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की भी मुलाकात होगी। फिओ और एमपी सरकार के बीच एमओयू भी साइन किया जाएगा। इसमें जिलों से निर्यात बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा। 






इन्वेस्टर्स समिट में खास




  • 1500 से ज्यादा एक्सपोर्टर्स भी शामिल होंगे। यहां एमपी पैवेलियन बना है।


  • 100 से अधिक स्टाल लगेंगे, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) वाले रोबोट भी मदद के लिए रहेंगे।

  • 65 देशों के प्रतिनिधि, 20 देशों के एम्बेसडर, हाईकमिश्नर, डिप्लोमैट्स आए।



  • मप्र हमारा उभरता हीरा, भारत सुपर पॉवर बनेगा- पियूष गोयल



    केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल ने न्यूयार्क से वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि मप्र देश की अर्थव्यवस्था के लिए हमारा उभरता हीरा है, यह तेजी से ग्रोथ करने वाला राज्य है। यह देश की अर्थव्यवस्था गति देगा। बीते साल यहां ग्रोथ दर 20 फीसदी रही है। जिस तरह से भारत में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम हो रहा है, उससे भारत अगला सुपर पॉवर बनेगा। मप्र निवेश के लिए बेहतर जगह है, यह तेजी से आदर्श निवेश क्षेत्र के रूप में उभरा है। यहां की भौगोलिक स्थिति, इन्फ्रास्ट्रक्चर आदि इसे निवेश के लिए आदर्श बनाते हैं। जैसे पीएम कहते हैं यही समय है, सही समय है। तो निवेश के लिए यही सही समय है।



    समिट में ये उद्रयोगपति कर रहे हैं शिरकत-  



    मंगलम बिड़ला, चेयरमैन आदित्य बिड़ला ग्रुप, नोयल एम टाटा, चेयरमैन टाटा इंटरनेशनल, प्रणव अडानी, एमडी अडानी ऑइल एग्रो एंड गैस, संजीव पुरी, सीएमडी, आईटीसी, संजय किर्लोस्कर, सीएमडी, किर्लोस्कर ब्रदर्स, अजय पिरामल, पिरामल इंटरप्राइजेस, संजीव बजाज, सीएमडी, बजाज फिनसर्व, राघवपत सिंघानिया, एमडी, जेके सीमेंट, संजीव मेहता, सीएमडी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, नादिर गोदरेज, गोदरेज इंडस्ट्रीज, अभय फिरोदिया, चेयरमैन, फोर्स मोटर्स, पुनीत डालमिया, एमडी डालमिया भारत ग्रुप, एसएन सुब्रमनियम, सीएमडी, एलएंडटी, एम ए युसूफ अली, सीएमडी, लूलू ग्रुप, राकेश भारती मित्तल, वाइस चेयरमैन, भारती इंटरप्राइजेस, डॉ. नरेश त्रैहान, चेयरमैन मेदांता ग्रुप।


    Indore Global Investers Summit 2023 MP Govt Developing Plan Investers Proposal For MP Global Investers Summit News इंदौर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 एमपी सरकार विकास प्लान एमपी के लिए इन्वेस्टर्स का प्रपोजल ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट न्यूज