भोपाल. मध्यप्रदेश शासन (MP government) ने 15 नवंबर 2021 को बिरसा मुंडा जयंती पर सामान्य अवकाश घोषित किया है। इससे पहले सरकार ने बिरसा मुंडा जयंती (Birsa munda jayanti) को ऐच्छिक अवकाश घोषित किया था। हाल ही में 9 अगस्त को सीएम शिवराज ने कहा था कि 15 नवंबर जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा, उस दिन छुट्टी रहेगी। जनजातीय भाई-बहनों के कल्याण में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
पहले कमलनाथ सरकार ने शुरु किया था सार्वजनिक अवकाश
दरअसल, कमलनाथ ने मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश शुरू किया था। शिवराज सरकार के फिर से सत्ता में आने के बाद पिछले साल यानी 2020 को भी 9 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश था, लेकिन इस साल सार्वजनिक अवकाश की लिस्ट से विश्व आदिवासी दिवस को हटा दिया। इसके बाद कांग्रेस ने बीजेपी सरकार के इस फैसले का विरोध किया था।
आदिवासी वर्ग का बड़ा वोट बैंक
विश्व आदिवासी दिवस मनाने या न मनाने को लेकर जो सियासत गरमाई उसके पीछे आदिवासी वर्ग का एक बहुत बड़ा वोट बैंक है। राजनीतिक दल सरकारी अवकाश में भी इस समुदाय विशेष के वोटों का ध्रुवीकरण होने की संभावना देख रहे हैं।