New Update
भोपाल. मध्यप्रदेश सरकार (mp government) के सामान्य प्रशासन विभाग ने तबादलों (transfer) को लेकर आदेश जारी किया है। इसके मुताबिक सरकारी विभागों में 31 अगस्त तक ट्रांसफर हो सकेंगे। इससे पहले ग्वालियर-चंबल संभाग में आई बाढ़ को लेकर सीएम शिवराज सिंह (cm shivraj singh) ने 6 अगस्त को कैबिनेट की बैठक में कहा था कि सरकारी अफसरों और कर्मचारियों के तबादले तत्काल प्रभाव से रोके जा रहे हैं। जो हो चुके हैं, अभी बस वही रहेंगे।
लंबे समय से लगी थी रोक
मध्यप्रदेश में दो साल से ट्रांसफर पर रोक लगी हुई थी। कोरोना के बाद हालात ठीक होते ही सरकार ने 1 जुलाई से तबादलों से प्रतिबंध हटाया था। शुक्रवार (20 अगस्त) को जारी सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश में कहा गया है कि प्रदेश में किसी भी स्तर पर 31 अगस्त तक ट्रांसफर हो सकेंगे।