MP: सरकारी स्कूल में बच्चे डाइनिंग टेबल पर बैठकर खाएंगे, गुना के 20 स्कूलों में व्यवस्था

author-image
एडिट
New Update
MP: सरकारी स्कूल में बच्चे डाइनिंग टेबल पर बैठकर खाएंगे, गुना के 20 स्कूलों में व्यवस्था

मप्र। MP के सरकारी स्कूल में अब बच्चों को डाइनिंग टेबल की व्यस्था मिलेगी। डाइनिंग टेबल की व्यवस्था गुना से शुरु कर दी गई है। गुना के 80 पंचायतों के 100 स्कूलों में डाइनिंग रूम तैयार करवाए जा चुके हैं। बुधवार, 08 सितंबर को इसका उद्घाटन बेरखेड़ी के पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने किया। सिसोदिया ने बताया कि गुना से इस व्यवस्था की शुरूआत की गई है। पूरे प्रदेश में इस सिस्टम को लागू कतने की योजना बनाई जा रही है। बच्चे अभी तक जमीन या टाट-पट्टी पर बैठकर खाना खाते थे।

मनरेगा के तहत हुआ निर्माण

मंत्री जी ने आगे कहा कि बच्चे अब खाने के साथ-साथ वहां बैठकर पढ़ाई भी कर सकेगें। साथ ही साथ उन्होंने ये भी कहा कि जिस दिन से उन्होंने मंत्री पद का चार्ज संभाला था उसी दिन से ऐसी व्यवस्था उके मन में थी। वे हनेशा से चाहते ते कि बच्चों को टाट-पट्टी पर न बैठना पड़े। मनरेगा के जरिए इन स्कूलों का निर्माण किया जा रहा है।  

द सूत्र the sootr सरकारी स्कूलों के बच्चों को अब मिलेगा डाइनिंग टेबल पर खाना