एक्शन में सरकार: पंचायत सचिव समेत मैदानी अमले पर गिरी गाज, 23 पर्यवेक्षकों को नोटिस

author-image
एडिट
New Update
एक्शन में सरकार: पंचायत सचिव समेत मैदानी अमले पर गिरी गाज, 23 पर्यवेक्षकों को नोटिस

खंडवा लोकसभा सहित रैगांव, जोबट और पृथ्वीपुर के उपचुनावों में प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने मैदानी अमले के लापरवाह और भ्रष्टाचार की तस्वीर सामने आई है। मुख्यमंत्री ने मंत्रालय के आला अफसरों को निर्देश दिए हैं कि मैदान में पदस्थ लापरवाह और भ्रष्ट अधिकारी—कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। इसके बाद से सरकार एक्शन में नजर आ रही है। नतीजतन 4 जिलों में निलंबन की कार्रवाई की गई है। इनमें जबलपुर में पंचायत सचिव, डिंडौरी में प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी और उमरिया में राजस्व निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है। इधर बड़वानी में 23 पर्यवेक्षकों, छिंदवाड़ा, अनूपपुर और दमोह में बिना बताए स्कूल से अनुपस्थित रहने वाले 5 शिक्षकों को नोटिस जारी किए गए हैं।

18 लाख का आहरण करने के कारण निलंबित

पन्ना में मुख्य कार्यपालन अधिकारी (Panna CEO)जिला पंचायत बाला गुरू के. ने गुनौर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत सिठौली में पदस्थ सचिव सतेन्द्र देव परमार द्वारा बगैर कार्य किए 18 लाख रुपये की निकासी करने के कारण निलंबित (Suspended) कर दिया गया। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जनपद पंचायत गुनौर निर्धारित किया गया है। ग्राम पंचायत सिठौली के कार्य प्रभावित न हों इसके लिए सचिवीय प्रभार बृजमोहन पांडे सचिव ग्राम पंचायत लुहरगवां को सौंपा गया है। 

धान पंजीयन सत्यापन कार्य में लापरवाही

जबलपुर में धान पंजीयन सत्यापन कार्य में लापरवाही बरतने पर अनुविभागीय अधिकारी पाटन ने पटवारी हल्का नम्बर 5 राजस्व निरीक्षक मंडल कटंगी एक के पटवारी (Jabalpur Patwari) मुकेश तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। संयुक्त दल द्वारा 28 अक्टूबर को धान पंजीयन सत्यान की जांच के दौरान यह पाया गया कि पटवारी मुकेश तिवारी ने रिक्त खेत में धान की फसल दर्ज कर सत्यापित किया है। जबकि मौके पर संयुक्त दल को खेत खाली मिला।निलंबन काल में इनका मुख्यालय तहसील पाटन निर्धारित किया गया है। साथ ही इन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी। 

CMO संजय कुमार कानूनगो निलंबित

आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास (Urban Administration and Development Commissioner) निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने धार जिलें के मांडव नगरपालिका परिषद के तत्कालीन प्रभारी CMO संजय कुमार कानूनगो को निलंबित कर दिया है। कानूनगों को गंभीर वित्तीय अनियमित्ताओं के आरोप में निलंबित किया गया है।उमरिया कलेक्टर (Umaria Collector) संजीव श्रीवास्तव ने रामानंद तिवारी राजस्व निरीक्षक, रा.नि. मण्डल बल्हौड़ तहसील मानपुर जिला उमरिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मानपुर जिला उमरिया नियत किया जाता है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। 

23 पर्यवेक्षको को नोटिस

बड़वानी कलेक्टर (Barwani Collector) शिवराजसिंह वर्मा ने महिला एवं बाल विकास विभाग (Women and Child Development Department) की 23 पर्यवेक्षको को अपने पदीन दायित्वो के निर्वहन एवं शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना एवं लाड़ली लक्ष्मी योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही दिखाने पर शोकाज नोटिस जारी किया है। शोकाज नोटिस का उत्तर मय प्रमाण पत्र के प्रस्तुत न करने पर पद से पृथक करने की चेतावनी भी दी गई है। 

दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी को नोटिस

छिन्दवाड़ा में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य एनएस बरकडे द्वारा जिले के विकासखंड परासिया के ग्राम मोरडोंगरी के शासकीय आदिवासी बालक छात्रावास के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी (Government Employees) संतोष भादे के बिना सूचना के लगातार अनुपस्थित रहने से छात्रावास का कार्य प्रभावित होने और उनका यह कृत्य कर्तव्य के प्रति उदासीनता व लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर 7 दिनों के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं। समय पर स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं करने अथवा समाधानकारक स्पष्टीकरण नहीं होने पर संबंधित के विरूद्ध सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जायेगी जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व संबंधित कर्मचारी का रहेगा। 

MP Government CM Shivraj Shivraj CM teacher PANCHAYAT SACHIV