मप्र में गर्मी के तेवर हुए कम, अगले दो दिन कई शहरों में होगी बूंदाबांदी, अप्रैल में छाए रहेंगे बादल

author-image
Neha Thakur
एडिट
New Update
मप्र में गर्मी के तेवर हुए कम, अगले दो दिन कई शहरों में होगी बूंदाबांदी, अप्रैल में छाए रहेंगे बादल

BHOPAL. मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिन से हो रही है बारिश अब रुकती हुई नजर आ रही है पिछले एक हफ्ते से प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश और ओलावृ्ष्टि हुई। जहां बुधवार को भी कुछ जगहों पर बारिश ओलावृष्टि भी हुई, वहीं रविवार 23 अप्रैल को केवल चार जिलों में ही बारिश और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। अप्रैल के आखिरी सप्ताह में भी प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों ने रविवार को भोपाल, इंदौर, जबलपुर समेत कई शहर में हल्की बूंदाबांदी के आसार जताए हैं। शहडोल, धार, खरगोन, शाजापुर, सिंगरौली, सागर, सीधी, दमोह, देवास और आगर भी भीग सकते हैं।



एक ट्रफ लाइन नार्थ वेस्ट एमपी से गुजर रही



मौसम वैज्ञानिक एचएन साहू के मुताबिक मध्यप्रदेश के नार्थ वेस्ट के ऊपर चक्रवात और एक ट्रफ लाइन नार्थ से गुजर रही है, जो साउथ तमिलनाडुो टच कर रही है। इस कारण प्रदेश में का मौसम बदला हुआ है। मौसम वैज्ञानिक अशफाक हुसैन ने बताया कि 29-30 अप्रैल को फिर से पश्चिमी विक्षोप एक्टिव हो सकता है। इससे प्रदेश में मौसम फिर बदल जाएगा। इससे मई के पहले सप्ताह से ही गर्मी बढ़ेगी।



ऐसा होगा आज का मौसम



23 अप्रैल को भोपाल, जबलपुर, शहडोल संभाग समेत धार, इंदौर, खरगोन, शाजापुर, सिंगरौली, सागर, सीधी, दमोह, देवास और आगर में सुबह तक कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, मुरैना, गुना, भिंड, अशोकनगर, अनूपपुर, सीधी, मंडला, टीकमगढ़, डिंडोरी, बालाघाट और सिवनी में भी मौसम बदला सा रहेगा।



ये भी पढ़े...



खालिस्तान समर्थक अम‍ृतपाल सिंह पकड़ा गया, पंजाब की मोगा पुलिस के सामने किया सरेंडर, कई दिनों से चल रहा था फरार



ऐसा होगा अगले दो दिन का मौसम



24 अप्रैल को प्रदेश के नर्मदापुरम, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट। 25 अप्रैल को नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह और छतरपुर।



दिन-रात का लुढ़का तापमान



बादल छाने और बूंदाबांदी होने से तापमान में खासी गिरावट हुई है। शनिवार को भोपाल, सागर और मंडला में बूंदाबांदी हुई थी। इससे भोपाल में 4.1 डिग्री की गिरावट हुई और पारा 35.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पचमढ़ी में दिन का पारा सबसे कम 27.5 डिग्री दर्ज किया गया। सबसे ज्यादा तापमान टीकमगढ़ में 40 डिग्री रहा। मौसम विभाग ने रविवार को भोपाल, जबलपुर, शहडोल संभाग में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना जताई है।


MP News एमपी न्यूज Bhopal News भोपाल न्यूज MP weather Meteorological Department मौसम विभाग मप्र का मौसम Weather 2023 मौसम 2023