MP में गर्मी के तेवर दिखना हुआ शुरू, इस महीने पहली बार तापमान 40 डिग्री पार, आज दोपहर तक तेज गर्मी के बाद हल्की बारिश की संभावना 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
MP में गर्मी के तेवर दिखना हुआ शुरू, इस महीने पहली बार तापमान 40 डिग्री पार, आज दोपहर तक तेज गर्मी के बाद हल्की बारिश की संभावना 

BHOPAL. मध्यप्रदेश में गर्मी ने लोगों का पसीना छुड़ा दिया है। गर्मी ने तीखे तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। मई में पहली बार तापमान 41 डिग्री पार पहुंच गया। वहीं ग्वालियर, रतलाम, नरसिंहपुर, टीकमगढ़, नौगांव और गुना में तापमान 40 डिग्री के पार है। इनमें रतलाम, नरसिंहपुर और टीकमगढ़ में सबसे ज्यादा गर्मी है। मौसम विभाग के मुताबिक मौसम में मंगलवार ( 9 मई) को बदलाव देखने को मिलेगा। राज्य के कुछ शहरों में हल्की बारिश होने की संभावना है। साथ ही राज्य में 15 मई के बाद ही हीट वेव चल सकती है। छतरपुर, भिंड, मुरैना, नौगांव, खजुराहो, पन्ना समेत कुछ जगहों पर गर्मी का तेज असर रहेगा। 





तूफान 'मोचा' की वजह से चलेगी आंधी





मौसम भले ही बदल गया हो और बूंदाबांदी भी हो रही हो, लेकिन कई शहरों में रातें काफी गर्म हैं। सोमवार (8 मई) को मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बदला सा रहा। सिवनी, मंडला और सागर में हल्की बूंदाबांदी हुई। जबकि 6 जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया। जबकि 12 जिलों में तापमान 39 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहा। अगले दो दिन में समुद्री तूफान मोचा बंगाल की खाड़ी से होते हुए बांग्लादेश की ओर बढ़ेगा। प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्के बादल छाने और बूंदा-बांदी जैसी स्थिति बन सकती हैं।





इन जगहों पर हल्की बारिश





मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक रीवा, टीकमगढ़, जबलपुर, निवाड़ी, अनूपपुर, सागर, शहडोल, छतरपुर, सिवनी, ग्वालियर, रायसेन, नर्मदापुरम, विदिशा, नीमच और मंदसौर में हल्की बारिश हो सकती है। सिवनी में ओलावृष्टि की भी संभावना है। 





40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तापमान वाले जिले







  • रतलाम- 41.0



  • नरसिंहपुर- 41.0


  • टीकमगढ़- 41.0


  • ग्वालियर- 40.5


  • नौगांव- 40.4


  • गुना- 40.2


  • इंदौर- 38.4


  • भोपाल-38.5


  • जबलपुर-37.5 



     




  • MP News एमपी न्यूज Weather in Madhya Pradesh मध्यप्रदेश में मौसम weather temperature heat waves started appearing in MP for the first time in May the temperature crossed 41 degrees मौसम टेम्पैचर मप्र में गर्मी के तेवर दिखना शुरू मई में पहली बार तापमान 41 डिग्री पार