इंदौर: हिंदू जागरण मंच ने DIG को सौंपा ज्ञापन, हिंदू विरोधी घटनाओं को लेकर कार्रवाई की मांग

author-image
एडिट
New Update
इंदौर: हिंदू जागरण मंच ने DIG को सौंपा ज्ञापन, हिंदू विरोधी घटनाओं को लेकर कार्रवाई की मांग

इंदौर: हिंदू जागरण मंच (hindu jagran manch) के बैनर तले इंदौर (indore) महानगर संगठन ने रीगल तिराहे पर प्रदर्शन किया। इसमें हजारों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इंदौर और उज्जैन (ujjain) में बीते दिनों हुई राष्ट्र विरोधी घटनाओं को लेकर हिंदू जागरण मंच ने इंदौर के डीआईजी (indore dig) को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन के दौरान 150 पुलिस अफसर अपनी टीम के साथ जगह-जगह तैनात रहे।

दोषी लोगों पर होगी कार्रवाई

विभाग संयोजक हिंदू जागरण मंच के धीरज यादव (dheeraj yadav) ने का कहना है कि 7 सूत्रीय मांगों को लेकर पुलिस को ज्ञापन दिया है। हमारी मांग है कि राष्ट्र विरोधी घटनाओं के मामले में पुलिस तुरंत कार्रवाई करे। वहीं इंदौर के डीआईजी मनीष कपूरिया (manish kapooriya) ने कहा कि हर मामले में कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है। मामले में दोषी लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Indore News इंदौर न्यूज Indore हिंदू जागरण मंच The sootr news indore hindu jagran manch इंदौर प्रदर्शन