/sootr/media/post_banners/fd99572b8f2a9c72bb19b284dc7c4f8333276241309814f9a0231049212cb767.jpeg)
BHOPAL. मध्य प्रदेश की एक आईएएस अफसर स्वाति मीणा नायक ने फेक न्यूज और पोस्ट को लेकर लोगों को आगाह किया है। इसको लेकर स्वाति ने फेसबुक पोस्ट भी लिखा। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर मुझे लेकर कई साारी बातें लिखी जा रही हैं, जो इन्सपिरेशनल भी लगेंगी, लेकिन ये सब झूठ है।
width="500" height="207" style="border:none;overflow:hidden" scrolling="no" frameborder="0" allowfullscreen="true" allow="autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share">
मूलत: राजस्थान से आती हैं स्वाति
स्वाति मीणा मध्य प्रदेश कैडर की आईएएस अफसर हैं। स्वाति राजस्थान के सीकर जिले के गांव बुरजा की ढाणी की रहने वाली हैं। 1984 में जन्मीं स्वाति के पिता आरएएस अफसर हैं। उनकी मां डॉ. सरोज मीणा पेट्रोल पंप चलाती थीं।
स्वाति ने अपना शुरुआती एजुकेशन अजमेर से पूरा किया। मां चाहती थीं कि स्वाति डॉक्टर बनें। स्वाति ने भी अपनी मां की इच्छा को ही लक्ष्य बना लिया था। लेकिन जब वे 8वीं क्लास में थीं तो उनकी एक मौसी अफसर बनीं। मौसी के अफसर बनने पर स्वाति ने पिता के चेहरे पर खुशी देखी तो उन्होंने तय कर लिया कि वह भी यूपीएससी की तैयारी करेंगी और अफसर बन जाएंगी।
आईएएस बनने का सफर
स्वाति ने अपनी पढ़ाई पूरी की और आईएएस परीक्षा के लिए तैयारी भी करती रहीं। उनके पिता पढ़ाई में मदद किया करते थे। पिता ने ही स्वाति को रिटन एग्जाम से लेकर इंटरव्यू तक के लिए तैयार कराया। स्वाति ने महज 22 साल की उम्र में यूपीएससी क्रैक कर ली। 2007 में यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया में लेवल पर स्वाति ने 260वीं रैंक हासिल की और अपने बैच की सबसे कम उम्र की आईएएस बन गईं। मध्य प्रदेश कैडर में उनका चयन हुआ। बाद में मंडला में स्वाति को पोस्टिंग मिला। इस दौरान कलेक्टर स्वाति मंडला ने खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की। स्वाति तेजतर्रार अफसर मानी जाती हैं।
स्वाति के पति भी आईएएस अफसर
स्वाति मीणा की शादी 25 मई 2014 में हुई। उनके पति तेजस्वी नायक भी मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अफसर हैं। तेजस्वी मूलरूप कर्नाटक के रहने वाले हैं। स्वाति को नौकरी के शुरुआती दिनों में एमपी के सीधी में तैनाती मिली तो तेजस्वी नायक को कटनी में तैनात किया गया। इसी दौरान दोनों की मुलाकात हुई और दोनों अच्छे दोस्त बन गए। बाद में शादी के बंधन में बंध गए।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us