बुरहानपुर: माफिया के मंसूबे बुलंद, सरकार की सख्ती के बाद भी सप्लाई हो रही अवैध शराब

author-image
एडिट
New Update
बुरहानपुर: माफिया के मंसूबे बुलंद, सरकार की सख्ती के बाद भी सप्लाई हो रही अवैध शराब

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में शराब माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि अवैध शराब की सप्लाई धड़ल्ले से कर रहे हैं। बुरहानपुर के लिए अलॉट शराब को माफिया छोटे-छोटे वाहनों से जिले भर में सप्लाई कर रहे हैं। आरोप है कि जिले में शराब ठेकेदारों के जरिए अवैध तरीके से शराब की सप्लाई की जा रही हैं। इस बात की पुष्टि पिछले हफ्ते बुरहानपुर जिले में पकड़ी गई अवैध शराब से होती है। बरामद की गई शराब नेपानगर क्षेत्र के ग्राम दर्यापुर रैययत में जब्त की गई थी। इस पर सरकारी बैच नंबर भी डला हुआ था और बुरहानपुर जिले के लिए ही अलॉट हुई थी। जब आबकारी अधिकारी से पूछा गया कि एक जगह के लिए अलॉट की गई शराब दूसरे जगह क्यों सप्लाई हो रही है तो जवाब नहीं दे पाए। अवैध शराब की सप्लाई मामले में जिला आबकारी एस.सी. चौधरी का कहना है कि यह शराब किसी व्यक्ति द्वारा खरीदकर सप्लाई की जा रही हैं, ठेकेदार का हाथ नहीं हो सकता।

आबकारी कानून में होगा संशोधन

जहरीली शराब बेचने वालों को अब आजीवन कारावास और फांसी दी जाएगी। बीते मंगलवार को मध्य प्रदेश कैबिनेट ने अधिकतम 10 साल की सजा को बढ़ाकर आजीवन कारावास करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। मध्य प्रदेश कैबिनेट ने आज अमानक और जहरीली शराब के निर्माण बिक्री को लेकर आबकारी कानून में संशोधन प्रस्ताव को मंजूरी दे है। वहीं प्रदेश सरकार ने शराब की तस्करी और उसका अवैध कारोबार रोकने के लक्ष्य से शराब की बोतलों पर 20 से अधिक सुरक्षा मानक युक्त क्यूआर कोड वाले होलोग्राम लगाने का फैसला लिया है।

मध्य प्रदेश अवैध शराब बुरहानपुर