राजगढ़ में जमीनी विवाद: गुस्साए ग्रामीणों ने अल्पसंख्यक के घर में लगाई आग

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
राजगढ़ में जमीनी विवाद: गुस्साए ग्रामीणों ने अल्पसंख्यक के घर में लगाई आग

बीरमपुरी गोस्वामी, Rajgad. शहर से सटे हुए करेली गांव में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसके चलते पूर्व सरपंच घायल होने पर गुस्साए ग्रामीणों ने दूसरे पक्ष में आग लगा दी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो, ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इसके चलते एसडीएम सहित थाना प्रभारी की गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। मौके के नजाकत को देखते हुए एसपी कलेक्टर सहित भारी संख्या में पुलिसबल मौके पर पहुंचा, और मामले को शांत कराया। बावजूद उसके पुलिस अलर्ट मोड पर है। बताया जा रहा है कि, पूर्व सरपंच मोहन वर्मा और अल्ला बेली का जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी के चलते बुधवार को एक बार फिर दोनों पक्षों में विवाद होने लगा। देखते ही देखते विवाद मारपीट तक पहुंच गया। जिसमें पूर्व सरपंच घायल हो गए। जैसे ही ये बात गांव में फैली तो ग्रामीणों ने अल्ला बेली के घर में आग लगा दी। जिससे घर में रखा सामान जलकर खाक हो गया। हांलाकि गनीमत यह रही कि, इस आगजनी की चपेट में कोई हताहत नहीं हुआ है। फिलहाल पुलिस ने गांव को छावनी में तब्दील कर दिया है। अधिकारियों द्वारा हर स्थिति पर नजर रखी जा रही है।



ग्वालियर: SDM और आम आदमी पार्टी की नेत्री के बीच हुआ विवाद, वीडियो हुआ वायरल



देव श्रीमाली, Gwalior. जन समस्याओं के निराकरण की मांगों को लेकर ज्ञापन देने गए आम आदमी पार्टी के प्रतिनधि मंडल का नेतृत्व कर रहीं नेता मनीक्षा तोमर और एसडीएम के बीच जमकर तू तड़ाक हुई और फिर बहस बढ़ गई। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों एक-दूसरे को गुस्से में कई बार शटअप कहते दिख रहे हैं। बढ़ती मंहगाई और स्थानीय जन समस्याओं को लेकर 11 मई को आम आदमी पार्टी ने आंदोलन का ऐलान किया था जिसके तहत कलेक्टर को ज्ञापन देना था। कलेक्टर की गैरमौजूदगी के चलते यह ज्ञापन लेने एसडीएम सीबी सिंह आए। उनकी आप की प्रदेश अध्यक्ष मनिक्षा तोमर से बहस होने लगी, जो तू तड़ाक से होते हुए शटअप तक पहुंच गई। मनिक्षा तोमर का आरोप है कि एसडीएम ने उनके साथ बदतमीजी की और अभद्र भाषा इस्तेमाल की।




— TheSootr (@TheSootr) May 11, 2022



भोपाल कोर्ट ने 2 TI, 1 डॉक्टर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने के दिए निर्देश



Bhopal. भोपाल कोर्ट ने ऐशबाग थाने के टीआई मनीष राज भदौरिया, जेलर आलोक बाजपेई, टीआई डीएल यादव, हमीदिया अस्पताल के मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आनंद साहू के खिलाफ हत्या एवं सबूत मिटाने का मामला दर्ज करने के निर्देश दिए। पुलिस कस्टडी और जेल में आरोपी मोहसिन से मारपीट कर हत्या के आरोप का मामला। ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट स्नेहा सिंह ने सुनाया फैसला।



यह है पूरा मामला



टीला जमालपुरा निवासी मोहसिन को क्राइम ब्रांच के आरक्षक 13 जून 2015 को उसके घर से ले गए थे। 19 जून को उसे चेन लूट के मामले में अदालत में पेश कर जेल भेज दिया था। 23 जून को जेल प्रशासन ने उसे दिमागी रूप से बीमार बताते हुए ग्वालियर में आरोग्य केंद्र भेज दिया था। वहां पर 24 जून 2015 को उसकी मौत हो गई थी। परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताते हुए जेलर आलोक वाजपेयी सहित अन्य साजिशकर्ताओं के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग सहित पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई थी। मृतक के परिजनों ने अदालत में आवेदन पेश कर भोपाल में केंद्रीय जेल के मैन गेट के सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग अदालत में पेश करने की मांग की थी, लेकिन जेल प्रशासन से सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग अदालत में पेश नहीं की थी। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर चंद्रशेखर ने मजिस्ट्रेट के सामने बयान में कहा था कि उनके पास मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए जिस समय लाया गया था, उस समय 24 से 72 घंटे पूर्व उसकी मौत हो चुकी थी।

 



झारखंड की IAS अधिकारी Pooja Singhal को ED ने किया गिरफ्तार



Ranchi. ED ने झारखंड की IAS अधिकारी पूजा सिंघल (Pooja Singhal) को गिरफ्तार कर लिया है। पूजा सिंघल पर भ्रष्टाचार, आय से अधिक संपत्ति, मनरेगा घोटाले सहित तमाम आरोप हैं। लंबी पूछताछ के बाद पूजा सिंघल को ED ने गिरफ्तार किया है। IAS अधिकारी पूजा सिंघल के CA के घर से 25 करोड़ और उनके घर से 20 करोड़ कैश बरामद किया गया था।



CM शिवराज और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा अचानक दिल्ली रवाना



Bhopal. CM शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा अचानक दिल्ली रवाना हो गए हैं। दोनों स्पेशल फ्लाइट से दिल्ली गए हैं। बताया जा रहा है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बुलावे के बाद सीएम और गृह मंत्री दिल्ली पहुंचे हैं। मध्यप्रदेश में OBC आरक्षण के बिना पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव कराने के SC के फैसले के बाद सियासत गरमाई हुई है। माना जा रहा है कि इसी मुद्दे पर जेपी नड्डा ने चर्चा के लिए सीएम और गृह मंत्री को बुलाया है।



11 मई को भी याचिका दायर



Indore. यहां की हाईकोर्ट बेंच में धार भोजशाला के मामले में 11 मई को भी याचिका दायर की गई। इसमें कहा गया कि मां सरस्वती की प्रतिमा फिर स्थापित की जाए और स्थान की पूरी वीडियोग्राफी व कलर फोटोग्राफी की जाए। इसे लेकर नवंबर से प्रयास किए जा रहे थे। सालों से चले आ रहे भोजशाला विवाद में हिंदू पक्ष ने वकील हरिशंकर जैन के जरिए याचिका दायर कर पूरा परिसर हिंदुओं को देने की मांग की और नमाज पढ़ने से रोकने की अपील की है। 



याचिका Hindu Front for Justice की अध्यक्ष रंजना अग्निहोत्री व कुलदीप तिवारी मोहित गर्ग,आशीष गोयल,  सुनील सारस्वत ,रोहित खंडेलवाल ने दाखिल की है। कोर्ट ने याचिका दाखिल कर सभी प्रतिवादियों (भारत सरकार, पुरातत्व विभाग व भोजशाला समिति, कमाल मौला सोसायटी) को नोटिस जारी किया है। याचिका में भोजशाला की 33 फोटो दाखिल की गई हैं, जिसमें देवी-देवताओं के चित्र व संस्कृत के श्लोक लिखे हुए हैं। याचिका में मां वाग्देवी की प्रतिमा लंदन स्थित संग्रहालय से वापस लाने की मांग भी की गई है।



स्थानीय निकाय चुनाव जून में तय



चुनाव में ओबीसी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने 11 मई को बैठक बुलाई। मध्य प्रदेश में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव होने हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह ने कहा कि 12 जून तक एक चुनाव कराया जाएगा, 30 जून तक दोनों चुनाव कराए जाएंगे। नगरीय निकाय चुनाव कराना आज की तारीख में आसान है, आरक्षण-परिसीमन दोनों हैं। पंचायत चुनाव में आरक्षण बाकी है। चुनाव की तैयारियों के लिए कलेक्टर्स को भी निर्देश दिए हैं।



कांग्रेस का ऐलान



स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस ने बड़ी घोषणा की है। कमलनाथ ने कहा कि लोकल बॉडी इलेक्शन में 27% टिकट ओबीसी कैटेगरी के प्रत्याशियों को दिए जाएंगे। शिवराज सरकार से कोई उम्मीद नहीं है। कोई कानून नहीं लाए, संविधान में संशोधन हो सकता था कि पिछड़ा वर्ग को 27% आरक्षण मिले। इसलिए सुप्रीम कोर्ट को ऐसा फैसला सुनाना पड़ा।




— TheSootr (@TheSootr) May 11, 2022



उपराष्ट्रपति-लोकसभा अध्यक्ष के नाम से प्रज्ञा कॉल करने वाले पकड़ाए



मध्य प्रदेश में उपराष्ट्रपति-लोकसभा स्पीकर की प्रोफाइल बनाकर सांसद प्रज्ञा सिंह को वॉट्सऐप मैसेज करने वाले ओडिशा में पकड़े गए हैं। एसपी साइबर अक्षय चौधरी ने बताया कि ओडिशा पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने अपनी वॉट्सऐप प्रोफाइल पिक्चर पर वेंकैया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला की फोटो लगाकर देशभर के 30 सांसदों को मैसेज और कॉल किए थे। मामले में ओम बिड़ला से खुद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। वहीं, साध्वी और भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने भोपाल पुलिस के डिप्टी कमिश्नर को लिखित शिकायत की।



सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के वॉट्सअप नंबर पर 94809-18183 से दो मई को मैसेज आए। एक बार जब मैसेज आया तो उसकी प्रोफाइल फोटो में बिड़ला के नाम और फोटो का इस्तेमाल किया गया था। कुछ समय बाद जब फिर प्रोफाइल चैक की तो फोटो उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की दिखाई दी। वॉट्सऐप नंबर पर मैसेज में- हैलो प्रज्ञा, कैसी हो और आप इस वक्त कहां हैं, लिखा गया था।



खबरें अपडेट हो रही हैं...


भारत India MP मध्य प्रदेश politics राजनीति बयान नेता Incidents Statements Accidents घटनाएं दुर्घटनाएं