BHOPAL. मध्य प्रदेश में दिन में तापमान में इजाफा हुआ है। भोपाल के मौसम वैज्ञानिक एके शुक्ला के मुताबिक, 6 फरवरी तक टेम्परेचर में 3 डिग्री तक इजाफा होगा। एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आ चुका है, दूसरा 5 फरवरी को आएगा। फिलहाल पश्चिमी मध्य प्रदेश में 2 डिग्री तक टेम्परेचर बढ़ा, बाकी मध्य प्रदेश में आधा-एक डिग्री तापमान का इजाफा हुआ है। मध्य प्रदेश के ज्यादातर शहरों में पारा 28 डिग्री के पार है। हालांकि, रात में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। खासकर पचमढ़ी, भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर समेत प्रदेश के 20 से ज्यादा शहरों में पारा 10 डिग्री के नीचे ही चल रहा है। पचमढ़ी सबसे ठंडा है। ठंड की वजह उत्तर से सीधी हवा का आना है।
रात में इन शहरों में तापमान में गिरावट
मध्य प्रदेश में दिन में धूप असर दिखा रही है। वहीं, रात में ठंड का असर है। खासकर प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में दो रातें सबसे ठंडी रही। यहां पारा 2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। बैतूल, भोपाल, दतिया, धार, ग्वालियर, रायसेन, राजगढ़, रतलाम, उज्जैन, छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, खजुराहो, मंडला, नौगांव, रीवा, सागर, सतना, उमरिया, मलाजखंड में तापमान 10 डिग्री से नीचे ही चल रहा है।