पेटलावद में जनसुनवाई में पंडित मंत्रोच्चार करता हुआ पहुंचा, 10 महीने से मंदिर में पुजारी नियुक्त होने के लिए भटक रहा

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
पेटलावद में जनसुनवाई में पंडित मंत्रोच्चार करता हुआ पहुंचा, 10 महीने से मंदिर में पुजारी नियुक्त होने के लिए भटक रहा

शाबीर मंसूरी, Petlawad. झाबुआ के पेटलावद में जनसुनवाई के दौरान एक आश्चर्यजनक नजारा देखने को मिला। 28 फरवरी को जनपद सभाकक्ष में हुई जनसुनवाई के दौरान एसडीएम अनिल कुमार राठौर समेत अफसर-कर्मचारियों के सामने एक पंडित वैदिक मंत्रोच्चार करता हुआ पहुंच गया। पंडित पीयूष जोशी ने एक मंदिर में पुजारी बनाए जाने को लेकर लंबे समय से आवेदन दिया है, लेकिन इस पर कोई फैसला नहीं लिया जा रहा।



पिता के निधन के बाद मंदिर का पुजारी बनना चाहता है 



पेटलावद के वार्ड 13 राम मोहल्ला में  अति प्राचीन श्रीराम मंदिर स्थित है, जहां रोज भक्तों का तांता लगा रहता है। पंडित पीयूष जोशी के पिता अशोक जोशी का निधन हो चुका है। पीयूष ने पुजारी पद पर नियुक्ति को लेकर एसडीएम कार्यालय में आवेदन लगा रखा है। पीयूष का कहना है कि करीब 10 महीने से फाइल तहसील और एसडीएम ऑफिस में अटकी है। मैं लगातार ऑफिसों के चक्कर लगा रहा हूं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही। मेरे परिवार में 7 पीढ़ियों से लोग श्रीराम मंदिर में पूजा कर रहे हैं, लेकिन पुजारी पद पर नियुक्ति के लिए मुझे चक्कर लगवाए जा रहे हैं। जब कोई रास्ता नहीं सूझा तो मुझे इस तरह (मंत्रोच्चार करते हुए) जाना पड़ा। श्रीराम मंदिर में पुजारी पद की नियुक्ति का अधिकार एसडीएम को है



क्या बोले एसडीएम?



एसडीएम अनिल कुमार राठौर ने कहा कि मामला आज मेरे सामने आया है। पूरी जांच करके जल्द निराकरण करेंगे। 

वीडियो देखें- 




झाबुआ न्यूज पंडित मंत्रोच्चार अफसर हतप्रभ जनसुनवाई में पहुंचा पंडित पंडित जनसुनवाई मंत्र पढ़े wandering to be ordained a priest Jhabua News Pandit in Jansunvai Jhabua Brahmin Chanting Mantras Jansunvai