नियुक्ति: कांग्रेस ने किसान नेता केदार सिरोही को कृषि एवं कृषक प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया

author-image
एडिट
New Update
नियुक्ति: कांग्रेस ने किसान नेता केदार सिरोही को कृषि एवं कृषक प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया

भोपाल. मध्यप्रदेश कांग्रेस में नियुक्तियों का दौर जारी है। कांग्रेस ने उपचुनावों की घोषणा से पहले किसान नेता केदार सिरोही को अहम जिम्मेदारी सौंपी है। सिरोही को कृषि एवं कृषक प्रकोष्ठ का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 13 सितंबर को एक आदेश जारी करके इसकी जानकारी दी है।

कांग्रेस को मिलेगी मजबूती

 माना जा रहा है कि केदार सिरोही को कृषक प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाने से बीजेपी के खिलाफ किसानों को एकजुट करने में कांग्रेस को मजबूती मिलेगी। उपचुनावों  को लेकर भी केदार सिरोही की नियुक्ति अहम मानी जा रही है। कृषि पर आधारित अर्थव्यवस्था वाले मध्यप्रदेश में किसानों का रुख सत्ता परिवर्तन में निर्णायक रहा है। किसानों के लोन माफी का वादा करके ही साल 2018 में कांग्रेस ने 15 साल बाद सत्ता में दमदार वापसी की थी।

द सूत्र the sootr केदार सिरोही बनें नए कृषि एवं कृषक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष