/sootr/media/post_banners/a346d4fc7c695e61dae0a19e6e745e7f911f9ea461882422ef5a42279d2a59ce.jpeg)
KHANDWA. यहां हनी ट्रैप की एक हैरान करने वाली वारदात सामने आई है। हरसूद के मशहूर कारोबारी विनीत अग्रवाल को एक डांसर से इश्क करने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। प्यार की शुरुआत एक ऑर्केस्ट्रा पार्टी से हुई। पार्टी में उज्जैन की एक डांसर पर विनीत फिदा हो गया। पति को तलाक दे चुकी गुड़िया को विनीत की प्रॉपर्टी के बारे में जानकारी लगी तो वह लालच में आ गई। इसके बाद गुड़िया ने अपनी मां और बहन के साथ मिलकर विनीत को जाल में फंसा लिया। शुरुआत में तो विनीत ने भी खूब खर्च किया। बाद में जब इस पर रोक लगानी चाही तो गुड़िया ने ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी। आखिरकार विनीत ने नदी में कूदकर खुदकुशी कर ली।
पुलिस ने किया खुलासा
एसपी विवेक सिंह की अगुवाई में हरसूद एसडीओपी रवींद्र वास्कले और टीआई अंतिम पंवार की टीम 3 दिनों से विनीत अग्रवाल केस को सुलझाने में जुटी रही। पुलिस ने बताया कि सीडीआर, कॉल डिटेल और परिजन के बयानों से साफ हुआ कि विनीत ने उज्जैन स्थित विराट नगर निवासी गुड़िया उर्फ बिट्टू, उसकी मां और बहन की प्रताड़ना से परेशान होकर आत्महत्या की है।
मां फरार, दोनों बहनें गिरफ्तार
पुलिस ने गुड़िया, उसकी बहन और मां यानी तीनों के खिलाफ तीनों के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल गुड़िया और उसकी बहन नरगिस की गिरफ्तारी हो गई है, मां मजहरी फरार है। पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है।
पति से तलाक के बाद बनी डांसर
उज्जैन पुलिस के मुताबिक, गुड़िया के परिवार में मां-बहनें ही हैं। गुड़िया की शादी राहुल से हुई थी। उसकी पांच साल की एक बेटी भी है। गुड़िया की ऊंची ख्वाहिशों को राहुल पूरा नहीं कर पा रहा था, इसलिए उनके बीच विवाद होने लगा, जिसके बाग दोनों का तलाक हो गया। तलाक के बाद गुड़िया अपनी मां और बहन के साथ रहने लगी थी। घर की आर्थिक स्थिति खराब थी, ऐसे में गुड़िया केटरिंग में काम करने लगी। इसी के साथ वह ऑर्केस्ट्रा पार्टी से जुड़ गई। वह पार्टियों में डांस करने लगी और डांस गर्ल बन गई।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us