मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष को ईडी ने कल गवाही के लिए बुलाया, दिल्ली में सीनियर वकीलों से मिलने पहुंचे गोविंद सिंह

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष को ईडी ने कल गवाही के लिए बुलाया, दिल्ली में सीनियर वकीलों से मिलने पहुंचे गोविंद सिंह

भोपाल. मध्य प्रदेश नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तलब किया है। उन्हें 27 जनवरी को गवाही के लिए बुलाया गया है। जानकारी के मुताबिक, डॉ. सिंह को 2021 के मामले में गवाही देने के लिए बुलाना गया है। इस मामले में गोविंद सिंह सीनियर एडवोकेट विवेक तन्खा से मिलने दिल्ली पहुंचे हैं। वे मामले में तन्खा और कपिल सिब्बल से चर्चा करेंगे। गोविंद सिंह से बात करने का प्रयास किया गया, ​लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।



दिल्ली से कांग्रेस के एक नेता के मुताबिक, गोविंद सिंह को ईडी ने बुलाया है। कानूनी पक्ष समझने के लिए वे दिल्ली आए हैं। कानूनी दांवपेंच समझने के बाद ही वे ईडी को जवाब देंगे।



खबर अपडेट हो रही है...


ईडी न्यूज ईडी छत्तीसगढ़ के अफसरों पर एक्शन ईडी ने गोविंद सिंह को बुलाया मप्र कांग्रेस नेता ईडी ने तलब किया मप्र में ईडी का एक्शन ED News ED Action in CG officers ED Called Govind Singh ED Called MP Congress Leader ED Action in MP