New Update
/sootr/media/post_banners/a34eac2f09c5aa04eb647ca096137dcb11aaa80587e04de065b1ce87b086c531.jpeg)
भोपाल. मध्य प्रदेश नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तलब किया है। उन्हें 27 जनवरी को गवाही के लिए बुलाया गया है। जानकारी के मुताबिक, डॉ. सिंह को 2021 के मामले में गवाही देने के लिए बुलाना गया है। इस मामले में गोविंद सिंह सीनियर एडवोकेट विवेक तन्खा से मिलने दिल्ली पहुंचे हैं। वे मामले में तन्खा और कपिल सिब्बल से चर्चा करेंगे। गोविंद सिंह से बात करने का प्रयास किया गया, ​लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।
Advertisment
दिल्ली से कांग्रेस के एक नेता के मुताबिक, गोविंद सिंह को ईडी ने बुलाया है। कानूनी पक्ष समझने के लिए वे दिल्ली आए हैं। कानूनी दांवपेंच समझने के बाद ही वे ईडी को जवाब देंगे।
खबर अपडेट हो रही है...
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us