मोदी का असर! केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने जोड़े हाथ; कमल पटेल बोले- मेरे दुश्मन हो क्या? उषा बोलीं कम फिल्में देखती हूं

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
मोदी का असर! केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने जोड़े हाथ; कमल पटेल बोले- मेरे दुश्मन हो क्या? उषा बोलीं कम फिल्में देखती हूं

BHOPAL. देशभर में पठान को लेकर विरोध जारी है। अब मूवी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इसे लेकर राजनेताओं ने भी कई तरह के बयान दिए। बजरंग दल और हिंदू संगठनों ने भारी विरोध किया और अब भी विरोध जारी है। इस पर पीएम नरेंद्र मोदी की नसीहत के बाद से बीजेपी नेताओं ने बयानबाजी करना बंद कर दिया है। पिछले हफ्ते दिल्ली में हुई बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक में पीएम मोदी ने BJP नेताओं को मूवी और मुसलमानों पर बेवजह बयानबाजी करने से मना किया था। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल से जब पठान पर रिएक्शन मांगा गया, तो उन्होंने हाथ जोड़ लिए। बोले- मुझे मरवाओगे क्या? भारत माता की जय। राज्य के कृषि मंत्री कमल पटेल ने सवाल पूछने पर मीडिया से कहा- मेरे दुश्मन हो क्या? मध्यप्रदेश सरकार में पर्यटन और संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने कहा- मैं फिल्में कम देखती हूं। 



पठान पर मध्यप्रदेश से उठते रहे हैं विरोध के स्वर



पठान मूवी और उसके सीन्स को लेकर मध्यप्रदेश से विरोध के स्वर उठते रहे हैं। फिल्म के टीजर और रिलीजिंग को लेकर एमपी बीजेपी के नेताओं ने विधायकों और मंत्रियों की आपत्तियां सामने देते रहे हैं।इसको लेकर पीएम मोदी ने मंत्रियों को नसीहत दी है। इसके बाद मंत्री इस पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। 



ये खबर भी पढ़िए...



2023 की सबसे बड़ी पठान रिलीज, इंदौर में हंगामा होने के चलते थिएटर्स में पहला शो रद्द होने की खबर; ग्वालियर में भी पठान का विरोध



PM की नसीहत के बाद एमपी बीजेपी नेताओं ने साधी चुप्पी



पीएम की नसीहत के बाद से ही एमपी बीजेपी के नेता सहमे हुए हैं। गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर, विधायक रामेश्वर शर्मा अब बयानबाजी से बच रहे हैं। इन नेताओं के अलावा बीजेपी के नेताओं ने भी बयानबाजी के बजाए चुप्पी धारण कर ली है।



मोदी के मंत्री ने पठान के सवाल पर जोडे़ हाथ



प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने भोपाल पहुंचे एमपी सरकार के कृषि मंत्री कमल पटेल से बीजेपी ऑफिस में पठान फिल्म को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि तुम मेरे मित्र हो या कोई दुश्मन। इतना कहकर मंत्री कमल पटेल तेजी से निकल गए। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल जब प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद जाने लगे, तो उनसे भी यही सवाल पूछा गया। उन्होंने हाथ जोड लिए और कहा- भारत माता की जय।



मंत्री उषा ठाकुर ने भी पठान पर किया किनारा



मध्यप्रदेश सरकार में पर्यटन और संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने पठान को लेकर कहा कि मैं वैसे भी कम फिल्में देखती हूं। फिल्म देखने वालों को लेकर बोलीं ये व्यक्तिगत रुचि और अरुचि का विषय होता है। इस पर मैं कुछ नहीं कहूंगी।



गलत सीन हटाकर फिल्म दिखाई जाए



पूर्व मंत्री और मौजूदा सिलवानी से विधायक रामपाल सिंह बोले- फिल्म देखने का ज्यादा शौक नहीं हैं। मेरी सलाह ये है कि गलत चित्रों का प्रदर्शन न हो, किसी की भावना को आहत करने वाले चित्रों को डिलीट कर फिल्म दिखाई जाए।



कांग्रेस ने की थिएटर्स में सुरक्षा पुख्ता करने की मांग



पठान की रिलीजिंग को लेकर कांग्रेस ने थिएटर्स की सुरक्षा पुख्ता करने की मांग की है। एमपी कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अब्बास हफीज ने सीएम से मांग करते हुए ट्वीट में लिखा- पठान मूवी का विवाद मध्यप्रदेश के सरकार के एक मंत्री ने शुरू किया था, तो मैं मांग करता हूं कि शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के हर मूवी हॉल में पर्याप्त पुलिस बल लगा के सुरक्षा की सख्त व्यवस्था करें। असम के सीएम आश्वस्त कर चुके हैं। गुजरात के गृहमंत्री पुलिस लगा चुके है। किसी भी तरह की अप्रिय घटना यदि प्रदेश में पठान मूवी को लेकर होती है, तो जिम्मेदार पूरी तरह बीजेपी सरकार होगी।



पठान को लेकर एमपी से शुरू हुआ था विवाद



पठान फिल्म का ट्रेलर जारी होने के बाद विरोध के सबसे तेज स्वर मध्यप्रदेश से उठे थे। गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म के गाने बेशरम रंग.. में दीपिका पादुकोण के भगवा बिकनी पहनने पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा था- फिल्म में कुछ आपत्तिजनक दृश्य हैं। उन्होंने पठान को मध्यप्रदेश में प्रतिबंधित करने की भी चेतावनी दी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नसीहत के बाद उन्होंने कहा था- उनका हर शब्द, हर बात शिरोधार्य है।


Bollywood News बॉलीवुड न्यूज Controversy over Pathan MP Pathan release silence ministers Pathan Madhya Pradesh MP minister folds hands Pathan question एमपी में पठान पर विवाद पठान रिलीज मध्यप्रदेश में पठान पर मंत्रियों की चुप्पी पठान के सवाल पर एमपी के मंत्री ने जोड़े हाथ