शिवराज सरकार की नई आबकारी नीति से उमा खुश, 10 ट्वीट किए, कहा- बड़े भाई ने परम संतोष प्रदान किया, वे प्रदेश को मॉडल स्टेट बना रहे

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
शिवराज सरकार की नई आबकारी नीति से उमा खुश, 10 ट्वीट किए, कहा- बड़े भाई ने परम संतोष प्रदान किया, वे प्रदेश को मॉडल स्टेट बना रहे

BHOPAL. मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने 19 फरवरी की रात नई शराब नीति का ऐलान किया। इसमें साफ किया कि शैक्षणिक संस्थानों से 100 मीटर की दूरी पर ही शराब दुकान होगी। पहले ये सीमा 50 मीटर थी। साथ ही सरकार ने साफ किया कि सभी अहाते बंद होंगे। अब उमा भारती ने भी सरकार की शराब नीति को समर्थन दिया है और तारीफ की है। उन्होंने 20 फरवरी को 10 ट्वीट किए। उमा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश को मॉडल स्टेट बना रहे हैं।



उमा के ट्वीट्स




  • 1. मध्य प्रदेश मंत्रिपरिषद की कल सायंकाल हुई बैठक में हमारी सरकार के द्वारा घोषित की गई शराब नीति एक ऐतिहासिक एवं क्रांतिकारी निर्णय है, इसके लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी का मध्यप्रदेश के सभी नागरिकों खासकर महिलाओं की तरफ से अभिनंदन है।


  • 2. शराब की दुकान के सामने बैठकर शराब पीने का पूर्णतया: निषेध ।

  • 3. पूरे प्रदेश के अहाते बंद करने का निर्णय एवं शराब पीकर वाहन चलाने पर सजा के प्रावधान इस नीति के वह विशेष अंग हैं जो शराब नीति के लिए मध्य प्रदेश को  मॉडल स्टेट बना रहे हैं।

  • 4. शिवराज सिंह जी ने अपनी सरकार के इरादे स्पष्ट कर दिए कि जनहित हमारे लिए सर्वोपरि है।  

  • 5. इस शराब नीति का यह बिंदु बहुत महत्वपूर्ण है कि जिन शराब की दुकानों के लिए भारी जन विरोध हुआ है और उनकी नीलामी ही नहीं होगी।

  • 6. इसलिए जब नई शराब नीति का क्रियान्वयन होगा तो सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को तथा पुलिस एवं प्रशासन को बहुत सजग रहना होगा।

  • 7. मुख्यमंत्री जी ने अपनी वचनबद्धता पूरी की, अब आपको अपना कर्तव्य पूरा करना है।

  • 8. इस शराब नीति से मेरे बड़े भाई ने व्यक्तिगत तौर पर मुझे परम संतोष और गौरव प्रदान किया है।

  • 9.  मुझे विश्वास है कि शिवराज जी द्वारा घोषित की गई नई शराब नीति अन्य राज्यों के लिए भी मॉडल नीति बन जाएगी ।

  • 10. मध्यप्रदेश पहले से ही गौ वंश पर आधारित ऑर्गेनिक खेती में बहुत आगे बढ़ चुका है। शराब छोड़ो, दूध पियो के अभियान को हम और सशक्त करके सरकार का सहयोग करेंगे।



  • आप ये खबर भी पढ़ सकते हैं






    खबर अपडेट हो रही है...



    वीडियो देखें- 




    Uma Bharti tweets Uma Bharti Sharabbandi Andolan उमा भारती शराबबंदी आंदोलन MP Govt New Excise Policy Uma Bharti Supports Liquor Policy Uma Shivraj News एमपी सरकार नई शराब नीति उमा भारती शराब नीति समर्थन उमा भारती ट्वीट्स उमा शिवराज न्यूज