MP: कोरोना का नया वैरिएंट मचा रहा तबाही, इंदौर में मिले 6 नए मरीज

author-image
एडिट
New Update
MP: कोरोना का नया वैरिएंट मचा रहा तबाही, इंदौर में मिले 6 नए मरीज

ब्रिटेन में तबाही मचाने वाला कोरोना के डेल्टा वैरिएंट का नया रूप AY.4 अब भारत में भी मिल रहा है। मध्य प्रदेश में 6 मरीज इस वैरिएंट से पीड़ित पाए गए हैं। सीएमएचओ (CMHO) बीएस सैत्य (B S Saitya) ने बताया कि सभी मरीज फुल्ली वैक्सीनेटेड थे। क्या AY.4 वैरिएंट ज्यादा संक्रामक है? इस सवाल पर सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी (CCMB) के पूर्व डायरेक्टर राकेश मिश्रा ने बताया कि अभी इस बात के कोई सबूत नहीं मिले है कि AY.4 डेल्टा वैरिएंट की तुलना में ज्यादा संक्रामक है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ये नया वैरिएंट नहीं है।

कोविड गाइडलाइन का पालन जरूरी

AY.4 कोरोनावायरस के डेल्टा वैरिएंट का ही सब-लाइनेज है। ये कोई नया वैरिएंट नहीं है। कोरोना अभी गया नहीं है इसलिए कोविड गाइडलाइन का पालन करना अभी भी जरूरी है। दुनियाभर में AY.4 के सबसे ज्यादा मामले ब्रिटेन में सामने आए थे। अमेरिका में भी इसका असर देखने को मिल रहा है।

MP Indore Corona The Sootr Threat new found paitent varient causing 6 new