बड़वानी में बढ़ा वायरल: 20 पलंग के शिशु वार्ड में 86 बच्चे एडमिट, जिला अस्पताल में नहीं पुख्ता इंतजाम

author-image
एडिट
New Update
बड़वानी में बढ़ा वायरल: 20 पलंग के शिशु वार्ड में 86 बच्चे एडमिट, जिला अस्पताल में नहीं पुख्ता इंतजाम

बड़वानी. कोरोना (coronavirus) की दूसरी लहर के बाद प्रदेश सरकार संभावित तीसरी लहर को लेकर तैयारी कर रही है। वहीं बड़वानी जिला अस्पताल (barwani district hospital) प्रबंधन की तीसरी लहर की तैयारी तो छोड़िए यहां सामान्य बीमारी के लिए भी मरीजों को व्यवस्था नहीं है। दरअसल, जिला अस्पताल के 20 पलंग क्षमता वाले शिशु वार्ड में वायरल फीवर समेत अन्य बीमारियों से पीड़ित 86 बच्चों का इलाज चल रहा है। हालत ऐसी है कि कोई गैलरी में तो कोई पलंग के नीचे गद्दे डालकर अपने बच्चों का इलाज करवा रहा है। जबकि संभावित तीसरी लहर में बच्चों को ज्यादा खतरा होने के दावा किया जा रहा है और बच्चों को सुरक्षित रखने की बात की जा रही है। लेकिन बड़वानी जिला अस्पताल में बच्चों को सामान्य बीमारी के इलाज के लिए बड़ी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

यह है सच्चाई

जिला अस्पताल में 20 पलंग क्षमता के शिशु वार्ड में 86 बच्चे इलाज करा रहे हैं। इससे पलंग के साथ जगह की कमी होने लगी है। जिसे जहां जगह मिल रही है वो वहां गद्दा बिछाकर इलाज कराने को मजबूर हैं। जबकि ईएनटी, मेल सर्जिकल वार्ड ऐसे हैं, जहां क्षमता से ज्यादा एक-एक मरीज भर्ती है। इस पूरे मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कोई भी बयान नहीं दिया है। 

सांसद बोले- इलाज की कोई कमी नहीं

वहीं खरगोन-बड़वानी लोकसभा सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि अभी वायरल तेजी से बच्चों में बढ़ रहा है जिला अस्पताल में 20 पलंग वाले शिशु वार्ड में क्षमता से ज्यादा बच्चे हैं। फिलहाल नई व्यवस्था की जा रही है, वहीं क्षमता से अधिक बच्चे होने पर भी उनके इलाज में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं है।

The sootr news बड़वानी बड़वानी न्यूज barwani district hospital वायरल मरीज बड़वानी जिला अस्पताल badwani news