MP: अक्टूबर के आखिर या नवंबर के पहले हफ्ते में हो सकता है पंचायत चुनाव का ऐलान

author-image
एडिट
New Update
MP: अक्टूबर के आखिर या नवंबर के पहले हफ्ते में हो सकता है पंचायत चुनाव का ऐलान

डेढ़ साल से ज्यादा समय से अटके पंचायत चुनाव का ऐलान अक्टूबर अंत या नवंबर की शुरुआत में हो सकता है। इसके संकेत राज्य निर्वाचन आयोग की तैयारियों से मिल रहे हैं। आयोग ने कलेक्टरों को पंचायत चुनाव के प्रचार-प्रसार को अक्टूबर के चौथे सप्ताह तक पूरा करने का निर्देश दिया है। 21 अक्टूबर को राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह पंचायत चुनाव के सिलसिले में सभी कलेक्टरों से चर्चा करेंगे। आयोग पहले ही सभी जिलों से मार्च 2022 तक पंचायतों के खाली पदों की जानकारी मंगा चुका है। इनके चुनाव भी पहले से रिक्त हो चुके पदों के साथ कराए जाएंगे। आयोग के सचिव बीएस जामोद ने 21 अक्टूबर को सभी कलेक्टरों को निर्वाचन आयुक्त की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में रहने के लिए निर्देश दिए हैं।

बैलेट पेपर से होगा चुनाव

प्रदेश में ज्यादात्तर पंचायतों का कार्यकाल फरवरी-मार्च 2020 में खत्म हो चुका है। इसमें 51 जिला पंचायत, 313 जनपद पंचायत और 22800 से ज्यादा ग्राम पंचायतें हैं। इन चुनाव में 3.6 करोड़ से ज्यादा वोटर हैं। पिछली बार 3.42 करोड़ थे। चुनाव में पंच व सरपंच के लिए मतदान बैलेट पेपर से कराया जाएगा। जिला पंचायत व जनपद पंचायत के सदस्यों का चुनाव ईवीएम (EVM) से होगा। इसका कारण ये है कि सरपंच के करीब 23 हजार और पंच के 3.6 लाख पद हैं।

The Sootr Panchayat chunav october last November 1 st week dates will be released