MP: भोपाल में पेट्रोल 9 दिनों में 1.25 रुपए महंगा, सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल रीवा में

author-image
एडिट
New Update
MP: भोपाल में पेट्रोल 9 दिनों में 1.25 रुपए महंगा, सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल रीवा में

भोपाल. यहां 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 110.88 रुपए हो गई तो दूसरी ओर डीजल के रेट 100 के करीब पहुंच गए। पिछले 9 दिन के अंदर 1.25 रुपए बढ़े हैं। सोमवार, 04 अक्टूबर को डीजल के भाव 99.73 रुपए प्रति लीटर है। मध्यप्रदेश के रीवा में पेट्रोल-डीजल सबसे महंगा है। अनूपपुर, शहडोल, बालाघाट और उमरिया में भी रेट बढ़े हुए हैं। प्रदेश में 26 सितंबर से 4 अक्टूबर के बीच 8 बार पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़े हैं। भले ही कीमत 15 पैसे से 49 पैसे तक बढ़ी हो, लेकिन 9 दिन में सवा से डेढ़ रुपए तक बढ़ोतरी दर्ज की गई। धीरे-धीरे रेट बढ़ने से आम जनता पर इसका असर पड़ रहा है।

बीते 9 दिनों में पेट्रोल-डीजल के दाम

भोपाल में पेट्रोल और डीजल दोनों के ही रेट रिकॉर्ड पर पहुंच गए। 3 अक्टूबर को पेट्रोल 111.07 रुपए तक पहुंच गया था। वहीं, 1 लीटर डीजल के रेट 99.90 रुपए हो गए थे। 4 अक्टूबर को पेट्रोल पर 19 पैसे और डीजल पर 17 पैसे की गिरावट हुई। इस कारण पेट्रोल 110.88 रुपए और डीजल 99.73 रुपए पर पहुंच गया। 9 दिन में रेट की बात करें तो 26 सितंबर को पेट्रोल 109.63 और डीजल 97.92 रुपए प्रति लीटर था, 4 अक्टूबर को पेट्रोल 110.88 रुपए और डीजल 99.73 रुपए पर पहुंच गया।

रीवा सबसे महंगा

MP में 20 जिले ऐसे हैं, जहां 1 लीटर पेट्रोल 112 रुपए से ज्यादा में मिल रहा। 37 जिलों में डीजल 100 रुपए के पार है। रीवा जिले में रेट सबसे ज्यादा है। 1 लीटर पेट्रोल 114.10 रुपए और डीजल 102.71 रुपए में मिल रहा है। शहडोल में पेट्रोल 113.74 रुपए, अनूपपुर में 113.63 रुपए, बालाघाट में 113.46 रुपए, उमरिया में 112.96 रुपए प्रतिलीटर मिल रहा है। इन जिलों में डीजल के भाव भी बढ़े हुए हैं।

MP द सूत्र The Sootr Rewa rate petrol-disel increase in 9 days is most expensive