REWA. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को मध्य प्रदेश के रीवा के एक दिन के दौरे पहुंचे। उन्होंने रीवा SAF ग्राउंड में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर आयोजित पंचायती राज सम्मेलन को संबोधित किया। पीएम ने यहां 2300 करोड़ के रेल प्रोजेक्ट्स और 7853 करोड़ रुपए की 5 नल-जल योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। मध्य प्रदेश में इस महीने मोदी का दूसरा दौरा है। एक अप्रैल को भोपाल में उन्होंने वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। वहीं, रीवा में मोदी का यह तीसरा दौरा है। इससे पहले वह मई 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान और दूसरी बार नवंबर 2018 में विधानसभा चुनाव के प्रचार में आए थे।
मोदी ने कहा कि 2014 से पहले देश में पंचायतों के लिए 17 हजार करोड़ का बजट होता था, हमने इसे बढ़ाकर 2 लाख करोड़ तक कर दिया।
रीवा में पंचायत दिवस के मौके पर प्रदर्शनी देखते मोदी
#WATCH| Rewa, MP: PM Modi participates in the celebrations of National Panchayati Raj Day, attends exhibition along with CM Shivraj Singh Chouhan pic.twitter.com/8zx4FqPqCK
— ANI (@ANI) April 24, 2023
पीएम ने रीवा में क्या किया?
- 2300 करोड़ के रेल प्रोजेक्ट्स की शुरुआत।
मोदी के भाषण की खास बातें
- मैं कई बार सोचता हूं कि छिंदवाड़ा के जिन लोगों पर आपने लंबे समय तक भरोसा किया, वे आपके विकास को लेकर, इस क्षेत्र के विकास को लेकर इतने उदासीन क्यों रहे। इसका जवाब कुछ राजनीतिक दलों की सोच में है। आजादी के बाद जिस दल ने सबसे ज्यादा सरकार चलाई, उसने ही गांवों का भरोसा तोड़ दिया। कांग्रेस शासन के दौरान गांवों को निचले पायदान पर रखा गया। गांवों के साथ इस तरह का सौतेला व्यवहार कर देश आगे नहीं बढ़ सकता।
आज बाजार बंद, डोम में चाक-चौबंद व्यवस्थाएं
मोदी के दौरे को देखते हुए जिले की सभी दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में 24 अप्रैल को साप्ताहिक अवकाश है। वहीं, डोम में 50 ब्लॉक बनाए गए हैं। हर ब्लॉक में नॉर्मल पानी के पाउच और ठंडे पानी के लिए जार रखे गए हैं। पानी के 25 टैंकर भी सभास्थल के आसपास खड़े हैं। रात 2 बजे जनता को सभा में लाने के लिए संबंधित स्थानों पर बस पहुंच गई थीं। टीम में एक शिक्षक, एक पटवारी और एक डॉक्टर की ड्यूटी लगाई गई है। प्रशासन का लक्ष्य है कि सुबह 8 बजे तक लोग SAF मैदान पहुंच जाएं।