भोपाल. सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों पर भर्ती नहीं होने से नाराज युवाओं ने बुधवार को भोपाल (Bhopal) में आंदोलन किया। MP के बेरोजगार युवाओं के साझा मंच मूवमेंट अगेंस्ट अनएम्प्लोयमेंट ने 18 अगस्त को प्रदेशभर के युवाओं को भोपाल में एकजुट होने का ऐलान किया था। इसके चलते बुधवार सुबह से ही कई युवा रोशनपुरा चौराहे पर जुटने लगे, लेकिन पुलिस ने यहां पर चारों ओर से बेरिकेडिंग की हुई थी।
ताबड़तोड़ बरसाईं लाठियां
कई युवा नीलम पार्क में पहुंचने लगे, यहां से सभी रोशनपुरा चौराहा की ओर बढ़ने लगे। इस दौरान पुलिस ने उन्हें पुलिस मुख्यालय (PHQ) के सामने रोक लिया। जिसके बाद पुलिस ने उन पर न सिर्फ लाठियां चलाई बल्कि उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर भी पीटा। इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसमें पुलिसवाले प्रदर्शनकारियों पर ताबड़तोड़ लाठियां बरसा रहे हैं।
चयनित शिक्षक संघ ने भी किया प्रदर्शन
वहीं बुधवार सुबह चयनित शिक्षक संघ मध्यप्रदेश ने आज बीजेपी हेड ऑफिस (bjp office bhopal) के बाहर प्रदर्शन किया। चयनित शिक्षिकाएं थाली में राखी लेकर आईं। उनका कहना था कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को राखी बाधेंगी और नियुक्ति पत्र की मांग करेंगी। चयनित शिक्षकों ने मांग की है कि लगभग तीन साल हो गए हैं, लेकिन भर्ती प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं हुई। अभी तक नियुक्ति नहीं मिली है।