मध्यप्रदेश पुलिस के इन अफसरों को मिला नए साल का तोहफा, 39 IPS का प्रमोशन; 2 आईपीएस को बनाया गया ADG और 14 को मिला डीआईजी का पद

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश पुलिस के इन अफसरों को मिला नए साल का तोहफा, 39 IPS का प्रमोशन; 2 आईपीएस को बनाया गया ADG और 14 को मिला डीआईजी का पद

BHOPAL. मध्यप्रदेश में नए साल से पहले पुलिस अधिकारियों को सरकार से तोहफा मिला है। एमपी गृह विभाग ने भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 39 अधिकारियों की पदोन्नति (प्रमोशन) के आदेश जारी किए हैं।  इस प्रमोशन के तहत 2010 बैच के आईपीएस (IPS) अधिकारियों को प्रवर श्रेणी मिली है तो वहीं 2009 बैच के एसएसपी (SSP) रैंक के 14 अफसरों को डीआईजी (DIG) बनाया गया है। जारी आदेश के अनुसार, आईपीएस विवेक शर्मा पीएचक्यू प्रशासन में एडीजी बनाए गए हैं। साजिद फरीद शापू एडीजी एसएएफ पीएचक्यू बने हैं। 14 एसपी रैंक के अफसरों का प्रमोशन हुआ है। एसपी से 14 अफसर डीआईजी बनाए गए हैं।



इनका हुआ प्रमोशन



बता दें कि IG विवेक शर्मा और फरीद सापू को एडीजी और DIG डॉ आशीष, एसके सक्सेना को आईजी और 2010 बैच के IPS अधिकारियों को प्रवर श्रेणी (सीनियर क्लास) दी गई है। वहीं 2009 बैच के SSP रैंक के 14 अफसर DIG बना दिए गए हैं। वहीं, डीआईजी रैंक के 2 अफसरों का प्रमोशन किया गया है तो वहीं डीआईजी से दो अफसर आईजी बना दिए गए हैं। सुशांत कुमार और डॉ. आशीष को आईजी बनाया गया है। होम डिपार्टमेंट ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। 14 एसएसपी रैंक के आईपीएस एसपी से डीआईजी बनाए गए हैं।



ये अधिकारी बने डीआईजी



बता दें कि एसपी सुनील कुमार पांडे, ओम प्रकाश त्रिपाठी, सागर तरुण नायक, एसपी रीवा नवनीत भसीन, अमित सिंह, शशिकांत शुक्ला, संतोष सिंह गौर, मुकेश कुमार श्रीवास्तव, मोनिका शुक्ला, मनोज कुमार सिंह, सुनील कुमार जैन, अवधेश कुमार गोस्वामी, महेश चंद्र जैन और सविता सोहाने डीआईजी बने।


MP News एमपी न्यूज Changes in Madhya Pradesh Police Department promotion of IPS transfer of police officers मध्यप्रदेश पुलिस विभाग में बदलाव आईपीएस का प्रमोशन पुलिस अफसरों का ट्रांसफर