/sootr/media/post_banners/b9014923eabd1cbe38086df04fa933ec2a12da441715876103104f7f67961b2b.jpeg)
अरुण तिवारी, BHOPAL. मध्य प्रदेश में चुनावी साल शुरू होते ही सीडी कांड की एंट्री हो गई। अब प्रदेश में रोज सीडी बम की धमक सुनाई दे रही है। पूर्व मुख्यमंत्री या कांग्रेस की तरफ से कहे जाने वाले भावी मुख्यमंत्री कमलनाथ ने फिर एक नया बयान दे दिया है। कमलनाथ ने 10 जनवरी को पीसीसी में कहा कि मुझे पुलिस ने सीडी दिखाई थी, मैंने एक-डेढ़ मिनट सीडी देखी, फिर देखने से मना कर दिया। कमलनाथ ने एक और अहम बात कही। कमलनाथ ने कहा कि उनके पास हनीट्रैप की पेन ड्राइव नहीं है। ये वही पेन ड्राइव है, जिसका जिक्र कमलनाथ ने कांग्रेस की मीटिंग में किया था।
इसके बाद सरकार ने हनी ट्रैप की जांच के लिए बनी एसटीएफ को कमलनाथ के पास मौजूद पेन ड्राइव को जब्त करने के निर्देश दिए थे, लेकिन अभी तक एसटीएफ वो पेन ड्राइव बरामद नहीं कर पाई है। अब एसटीएफ ने कहा कि उन्होंने कमलनाथ को नोटिस दिया है। हनी ट्रैप मामले में बचाव पक्ष ने 9 जनवरी को इंदौर की जिला अदालत में अर्जी पेश कर गुहार की कि इस मामले की कथित पेन ड्राइव के बारे में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को पिछले साल विशेष जांच दल (एसआईटी) का नोटिस जारी किए जाने के बाद उठाए गए कदमों का ब्योरा अभियोजन (प्रॉसिक्यूशन) से तलब किया जाए। कमलनाथ ने कहा कि यदि डॉ. गोविंद सिंह कहते हैं तो उनके पास सीडी होगी। उनको ये सीडी बीजेपी या संघ से जुड़े लोगों ने ही दी होगी।
मैं निकर नहीं पहनता, लेकिन धार्मिक हूं- कमलनाथ
राहुल गांधी के संघ की तुलना कौरवों से करने के बयान का कमलनाथ ने समर्थन किया। राहुल गांधी ने बिना नाम लिए संघ पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि 21वें सदी में भी कौरव हैं जो खाकी हाफ पैंट पहनते हैं और शाखा लिए होते हैं। इस बयान पर कमलनाथ बोले कि जो निकर पहनते हैं, वे जरूरी नहीं कि धार्मिक हों, मैं निकर नहीं पहनता, लेकिन धार्मिक हूं।
बरैया बोले- बीजेपी 50 सीटें जीते तो मेरा मुंह काला कर देना
कांग्रेस नेता फूलसिंह बरैया ने पीसीसी में हुए अनुसूचित जाति के सम्मेलन में बड़ा बयान दिया है। बरैया ने कहा कि बीजेपी यदि विधानसभा चुनाव में 50 सीटें जीत जाए तो राजभवन के सामने मेरा मुंह काला कर देना। बरैया ने कहा कि हमें नेगेटिव सोच से बाहर आना होगा और पॉजिटिव सोचना होगा। अनुसूचित जाति कांग्रेस का वोट बैंक है, लेकिन कांग्रेस के बड़े नेता जो पूर्व मंत्री तक रहे हैं, वे अनुसूचित जाति के बारे में वे शब्द बोलते हैं, जिन पर पाबंदी है, इसलिए ये वर्ग उनसे नाराज हो जाता है, उनको सोच समझकर बात बोलनी चाहिए। कमलनाथ को ये ओबीसी को 50 फीसदी आरक्षण की घोषणा करनी चाहिए, क्योंकि अंबेडकर ने कहा है कि जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी।
वीडियो देखें-
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us