मप्र के मंत्री प्रभुराम चौधरी की नेमप्लेट पर पोस्टर चिपकाया, लिखा- डॉ. बिकाऊ लाल की दुकान; BJP MLA बोले- मेरी हत्या हो सकती है

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
मप्र के मंत्री प्रभुराम चौधरी की नेमप्लेट पर पोस्टर चिपकाया, लिखा- डॉ. बिकाऊ लाल की दुकान; BJP MLA बोले- मेरी हत्या हो सकती है

BHOPAL. मध्य प्रदेश में इस साल आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले प्रदेश में जमकर राजनीति हो रही है। शिवराज सिंह सरकार में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी की नेमप्लेट पर किसी ने पोस्टर चिपका दिया। इसमें लिखा था- डॉ. बिकाऊ लाल की तबादले की दुकान। जानकारी के मुताबिक, ये नेमप्लेट पर लगा पोस्टर फिलहाल हटा लिया गया है। इस पर्चे पर मंत्री प्रभुराम चौधरी की कार्टूननुमा तस्वीर भी लगी थी। ये पर्चा किसने चिपकाया, इसका पता नहीं लग पाया है। ये पर्चा मंत्री की नेमप्लेट पर 25 अप्रैल की सुबह चिपका मिला था। बंगले के सूत्रों के मुताबिक, 24 अप्रैल देर रात तक ये पर्चा बंगले पर नहीं लगा था। 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया 28 कांग्रेस विधायकों को लेकर बीजेपी में शामिल हुए थे, इसमें प्रभुराम भी थे। बताया जा रहा है कि बीजेपी के 3 अन्य नेताओं के यहां भी ऐसे पोस्टर चिपकाए गए थे।  



बीजेपी की तेजतर्रार विधायक का आरोप



इधर, सिरोंज से बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा ने कहा- कुछ कर्मचारी-अधिकारी, जिन पर मैंने नियमानुसार कार्रवाई कराई है, कुछ अवैध बिल्डर्स, कुछ राजनीतिक विद्वेष रखने वाले लोग मुझे बदनाम करना चाहते हैं। वे मेरे खिलाफ झूठा षड़यंत्र कर रहे हैं, वे मुझे खत्म करना चाहते हैं। मैंने ये जानकारियां लिखित में शासन को दे दी हैं। मेरी सुरक्षा के लिए सिरोंज पुलिस, लटेरी पुलिस और जिला पुलिस बिल्कुल सावधान नहीं है। मेरी कभी भी हत्या हो सकती है।    




— Arun Subhash Yadav ???????? (@MPArunYadav) April 25, 2023



सिंधिया समर्थक मंत्री हुए सतर्क 



इस घटना के बाद अब सिंधिया समर्थक मंत्री सतर्क हो गए हैं। सूत्रों की मानें कि कहीं अगला नंबर उनका ही ना हो, इससे बचने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। बंगले पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को रात में बाहर नजर रखने को कहा गया है। 



कांग्रेस बोली- ये पीड़ित की आवाज 



प्रभुराम की नेमप्लेट पर लगे पर्चे पर अब कांग्रेस मजे ले रही है। मीडिया विभाग के प्रमुख केके मिश्रा कहते हैं कि ये तो सिर्फ एक मंत्री के यहां चिपका पर्चा है। पूरा वल्लभ भवन ही तबादले की दुकान और भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है। बीजेपी सरकार में सिर्फ भ्रष्टचार और लेन-देन कर तबादले ही हो रहे हैं। कांग्रेस तो हमेशा से ये सवाल उठाती रही है। पर्चा जिसने भी चिपकाया है वो कोई पीड़ित ही होगा, जिससे पैसे भी ले लिए होंगे और तबादला भी नहीं किया होगा। ये तो आमजन की आवाज है। अभी तो देखिए आगे-आगे होता है क्या।


MP News एमपी न्यूज Election stir in MP rhetoric in MP MP minister Prabhuram Chaudhary poster MP BJP MLA Umakant Sharma मप्र में चुनावी सरगर्मी मप्र में बयानबाजी मप्र मंत्री प्रभुराम चौधरी पोस्टर मप्र बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा