दिग्विजय ने पुलवामा हमले को इंटेलिजेंस की चूक बताया, शिवराज बोले- आपकी बुद्धि फेल हो गई, नरोत्तम ने कहा- लगता है ये ISI एजेंट हैं

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
दिग्विजय ने पुलवामा हमले को इंटेलिजेंस की चूक बताया, शिवराज बोले- आपकी बुद्धि फेल हो गई, नरोत्तम ने कहा- लगता है ये ISI एजेंट हैं

BHOPAL. आज यानी 14 फरवरी को पुलवामा हमले की चौथी बरसी है। इस पर मध्य प्रदेश में राजनीति हुई। दिग्विजय सिंह पुलवामा हमले को इंटेलिजेंस की चूक बताया। इस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा।



दिग्विजय सिंह का ट्वीट




— digvijaya singh (@digvijaya_28) February 14, 2023



शिवराज सिंह ये बोले




— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 14, 2023



नरोत्तम ने वीडियो जारी कर तंज कसा



श्रद्धांजलि में भी तंज दिग्विजय जी। ट्वीट देखकर ऐसा लगता है कि किसी ISI के एजेंट ने ट्वीट किया हो। प्राण पण से देश सेवा करने वालों पर भी आप तंज कसने से नहीं चूकते। भारतीय सेना के मनोबल को तोड़ना और तंज कसना दिग्विजय सिंह जी और कांग्रेस पार्टी की आदत हो गई है।




— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) February 14, 2023



दिग्विजय ने पहले भी लगाए थे मोदी सरकार पर आरोप



दिग्विजय सिंह ने पहले कहा था कि पुलवामा में हमारे 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हुए थे। सीआरपीएफ के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री मोदी से अनुरोध किया था कि सभी जवानों को एयरलिफ्ट किया जाए, लेकिन पीएम ने उनके अनुरोध को दरकिनार कर दिया। आखिर ऐसी चूक हो कैसे गई? पुलवामा पर संसद के सामने कोई रिपोर्ट नहीं रखी गई। उन्होंने दावा किया कि सर्जिकल स्ट्राइक किया गया, लेकिन सबूत नहीं दिखाए गए, ये सिर्फ और सिर्फ झूठ फैलाते हैं। 


MP News एमपी न्यूज Pulwama Attack Fourth Anniversary 2023 Digvijay Singh Allegation Inteligence Failure CM Shivraj Singh Targets Digvijay Narottam Mishra Targets Digvijay Singh पुलवामा अटैक चौथी बरसी 2023 दिग्विजय सिंह पुलवामा इंटेलिजेंस चूक सीएम शिवराज सिंह का दिग्विजय पर निशाना नरोत्तम का दिग्विजय पर निशाना
Advertisment