भोपाल में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह पर भड़कीं सांसद साध्वी प्रज्ञा, मीडिया से बातचीत में बोलीं; गोविंद सिंह के कारनामे काले

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
भोपाल में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह पर भड़कीं सांसद साध्वी प्रज्ञा, मीडिया से बातचीत में बोलीं; गोविंद सिंह के कारनामे काले

BHOPAL. मध्य प्रदेश में 'सीडी कांड' का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के बीजेपी और आरएसएस नेताओं की सेक्स सीडी होने के दावे के बाद इस मामले पर कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं के बीच जमकर जुबानी जंग चल रही है। गोविंद सिंह के दावे पर पहले वीडी शर्मा ने सीडी जारी करने की बात कही तो वहीं नरोत्तम मिश्रा ने गोविंद सिंह पर चुटकी लेते हुए उन्हें भजन की उम्र में सीडी नहीं देखने की बात कही, जिसके बाद कमलनाथ ने भी कहा था कि सीडी उन्होंने भी देखी है और उसमें कई बीजेपी और संघ के नेता हैं। वहीं अब इस मामले में अब साध्वी प्रज्ञा की एंट्री हो गई है। साध्वी प्रज्ञा ने गोविंद सिंह पर जमकर निशाना साधा है। भोपाल के अंकुर स्टेडियम में चल रही महर्षि कप क्रिकेट प्रतियोगिता में मीडिया से बातचीत के दौरान साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि 'मैं भी लहार की हूं, और गोविंद सिंह के बारे में सब जानती हूं, अगर मैंने मुंह खोला तो गोविंद सिंह कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रहेंगे'। 







  • ये भी पढ़ें..



  • धार में नगर पालिका चुनाव को लेकर बीजेपी में टिकट के लिए मचा घमासान, जिलाध्यक्ष पर मनमानी के आरोप






  • 'कुछ समय का इंतजार कर रही हूं'





    मीडिया से बातचीत में साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि 'वे संघ के खिलाफ झूठे आरोप लगाने वालों को ही जवाब देने के लिए आई है', साध्वी प्रज्ञा बोलीं कि 'मैं कुछ समय का इंतजार कर रही हूं, और मैं भी लहार से ही हूं मेरे मुंह खोलने के बाद गोविंद सिंह कहीं नहीं टिक पाएंगे उन्हें लहार या भोपाल कहीं जगह नहीं मिलेगी'। 'मैं गोविंद सिंह का पूरा इतिहास जानती हूं अगर मैंने उनकी कुंडली निकाल दी तो गोविंद सिंह कांग्रेस में ही नहीं राजनीति के लायक भी नहीं रहेंगे, उन्हें कहीं भी जगह नहीं मिलेगी'। साध्वी प्रज्ञा यहीं नहीं रुकी उन्होंने कहा कि 'गोविंद सिंह के सभी कारनामें काले हैं, और मैं जल्द ही गोविंद सिंह के सभी काले कारनामों का खुलासा तरीके से करुंगी'





    कर्मकांडी ब्राह्माणों के क्रिकेट आयोजन में पहुंची थी प्रज्ञा





    प्रज्ञा सिंह ठाकुर अंकुर मैदान में कर्मकांडी ब्राह्माणों के क्रिकेट आयोजन को देखने पहुंची थी, उन्होंने कहा कि भोपाल हमारा अदभुत है। इस आयोजन का यह तीसरा वर्ष है। यहां संस्कृत में कमेंट्री होती है। इसके साथ ही यह अचला पहना कर धोती कुर्ते में किक्रेट खेलते हैं। सांसद ने कहा कि हमारे ब्राह्माणों ने यह तय कर दिया कि भारतीय जो तय कर लेते है, वह कर लेते है। सांसद ने कहा कि संस्कृत देव भाषा है। आज मैंने भी समापन पर खेल का आनंद लिया। 



    कमलनाथ Kamal Nath वीडी शर्मा नरोत्तम मिश्रा Leader of Opposition Govind Singh नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह Bhopal MP Sadhvi Pragya Madhya Pradesh Sex CD भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा मध्य प्रदेश सेक्स सीडी