/sootr/media/post_banners/e25001a7f8339d6652954d9d00760cff7a34654cbf17cdb0ef48f5c202b8328f.jpeg)
कवि छोकर, SEHORE. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा। दिग्विजय 19 अप्रैल को सीहोर में चुनावी तैयारियों को लेकर मंडलम ओर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे। दिग्विजय ने कहा कि हमारा चुनावी मैनेजमेंट संगठन की कमजोरी के चलते कमजोर है, उसे मजबूत बनाने को लेकर हम लगातार चुनाव हारने वाली सीटों पर हम दौरे कर रहे है। 2018 का चुनाव हम जीते थे, लेकिन हमारे कुछ राजा-महाराजा किस्म के विधायक बिक गए।
दिग्विजय के बयान की 4 बड़ी बातें
1. प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है, 5 साल पहले कर भी दिया था, लेकिन..
प्रदेश की जनता में 20 साल में बीजेपी की वादाखिलाफी, झूठ के कारण नाराजगी है। लोग परिवर्तन चाहते हैं। 2018 में परिवर्तन कर भी दिया था। तब कुछ बिकाऊ लोग बिक गए थे। तब गरीब विधायक नहीं बिके, कुछ राजा-महाराजा, जमींदार किस्म के लोग बिक गए।
2. बीजेपी में है भ्रष्टाचार
पुलवामा कांड पर मैंने आज तक जो-जो कहा है, वो सही निकला है। पूरी बीजेपी मुझे देशद्रोही बताती है। सत्यपाल मलिक जो जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल थे, प्रधानमंत्री मोदी के विश्वासपात्र माने जाते थे, उन्होंने खुद बताया कि जब मैंने (सत्यपाल मलिक) इंटरनल फेल्योर की बात कही तो कहा गया कि चुप रहो। जब मैंने (सत्यपाल मलिक) ने कहा कि गोवा का मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार कर रहा है तो कहा गया कि चुप रहो। कहने का मतलब है कि पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी का शासन भ्रष्टाचार में लिप्त है। आरएसएस के राम माधव ने मलिक को 300 करोड़ की रिश्वत का ऑफर दिया था। ये वो खुद कह गए।
आप ये खबर भी पढ़ सकते हैं
3. अतीक अहमद हत्याकांड पर ये बोले
अतीक अहमद का परिवार घोर आपराधिक था, माफिया की तरह काम करता था, लेकिन सवाल ये है कि अतीक अहमद पिछले 2 माह से पुलिस कस्टडी में था। वह बार- बार कह रहा था कि मेरी जान चली जाएगी। फिर रात 10 बजे पुलिस अतीक को मेडिकल चैकअप के लिए अस्पताल क्यों लेकर गई। जब पुलिस की गाड़ी अस्पताल के अंदर तक जा सकती है तो फिर अतीक को अस्पताल के बाहर क्यों उतारा। फर्जी आईडी कार्ड लेकर पत्रकार बनकर अपराधी कैसे आ गए? उनकी जांच क्यों नहीं की गई? जिस पिस्टल से अतीक को मारा गया, उसकी कीमत 5-7 लाख है, इतनी महंगी गन अपराधियों के पास कैसे आई?
4. मोहन भागवत के सनातनी बयान पर ये बोले
पत्रकारों ने पूछा कि संघ प्रमुख मोहन भागवत ने पूरी दुनिया में सनातन के प्रचार की बात कही थी, इस पर दिग्विजय ने कहा कि सनातन धर्म का सबसे बेहतरीन धर्म का उदाहरण तो 80-90 साल पहले ही दे दिया था, आप अब क्यों उसे घसीट रहे हैं। धर्म का मूल स्वभाव तो ये है कि पूरा विश्व कुटुंब है। ऐसा आप कम से कम हिंदुस्तान में तो करके दिखा दीजिए।
वीडियो देखें-