शिवपुरी में एक सड़क 2019 से बन रही, 2 महीने पहले शिवराज ने EE से पूछा तो जनवरी तक कम्प्लीट करने को कहा, नतीजा- फरवरी तक नहीं बनी

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
शिवपुरी में एक सड़क 2019 से बन रही, 2 महीने पहले शिवराज ने EE से पूछा तो जनवरी तक कम्प्लीट करने को कहा, नतीजा- फरवरी तक नहीं बनी

शेखर यादव ,SHIVPURI. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का मंच से अफसरों को फटकार लगाना, सस्पेंड करना, काम की डेडलाइन पूछना आम सी बात है। इस तरह का एक वाकया शिवपुरी में भी हुआ था। दिसंबर 2022 में शिवराज ने मंच पर लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (EE) से एक सड़क के बनने की डेडलाइन पूछी। EE ने सड़क के पूरे होने के लिए जनवरी 2023 तक का वक्त दिया। अब फरवरी आ गई है, सड़क निर्माण पूरा नहीं हुआ। हालात ये हैं कि सड़क निर्माण के चलते फैली गिट्टी के चलते आए दिन एक्सीडेंट्स हो रहे हैं, लोग परेशान हैं। अब सड़क कलेक्टर ने सड़क कम्प्लीट होने के लिए नई डेट (28 फरवरी) दी है।      



सिर्फ 3 किमी की सड़क 4 साल से बन रही



शिवपुरी में हवाई पट्टी से लेकर झांसी तिराहे तक 3 किमी की सड़क बनने का काम 2019 में शुरू हुआ था। 2022 बीत गया। 4 साल तक 3 किमी की सड़क का निर्माण नहीं हो पाया। इस सड़क का मामला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पास भी पहुंचा। 16 दिसंबर को शिवराज ने शिवपुरी में मंच से हजारों लोगों के सामने पीडब्ल्यूडी  ईई से पूछा था कि सड़क कब तक बन जाएगी। ईई ने जनवरी तक सड़क बनने की बात कही थी। जनवरी गुजर जाने के बाद भी काम चल रहा है। सड़क बनने के नाम पर जो गिट्टी बिछाई गई है, वह अब लोगों को अस्पताल पहुंचाने का काम कर रही है। 3 किमी सड़क बनने में 6.55 करोड़ रुपए लागत आ रही है।



लोग नाराज, लेकिन बेबस



लोगों ने बताया कि 4-5 साल हो गए, सड़क बन ही रही है। सड़क पर गिट्टी बिखरी हुई है, इससे एक्सीडेंट हो रहे हैं। जिम्मेदारों को परवाह ही नहीं है। हम लोग अफसरों-नेताओं से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। सड़क निर्माण के चलते दिनभर धूल का गुबार उठता रहता है, जो स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है।  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने तो जनवरी तक रोड बनने की बात कही थी, लेकिन आज तक सड़क नहीं बन पाई।



क्या बोले पीडब्ल्यूडी ईई?



सड़क ना बन पाने को लेकर पीडब्ल्यूडी ईई धर्मेन्द्र सिंह यादव ने तर्क दिया कि काम तेजी से चल रहा है। सड़क जल्द ही कंप्लीट हो जाएगी। बीच मे सर्दी और बारिश के चलते काम पूरा नहीं हो पाया।



ये बोले कलेक्टर



शिवपुरी कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी के मुताबिक, विभाग और कॉन्ट्रैक्टर की देरी के कारण रोड समय पर नहीं बन पाई। 28 फरवरी के पहले सड़क कम्प्लीट कर दी जाएगी। सड़क की गुणवत्ता को मौके पर जाकर देखेंगे। जो भी कमी होंगी, उस पर कार्रवाई करेंगे।



कांग्रेस नेता का सवाल, बीजेपी नेता की लीपा-पोती



शहर कांग्रेस अध्यक्ष मोहित अग्रवाल ने रोड की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए बताया कि सड़क में हल्की क्वालिटी के मटेरियल का इस्तेमाल हो रहा है। जब पीडब्ल्यूडी विभाग मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नहीं सुन रहा तो आम लोगों का क्या होगा। बीजेपी जिलाध्यक्ष राजू बाथम से बात की तो वे पहले तो ना-नुकुर करते रहे। बाद में सिर्फ इतना कहा कि सड़क जल्दी पूरी हो जाएगी।


Shivraj officers reprimanded on stage Shivraj Singh Chouhan Announcements Shivpuri incomplete road MP Incomplete Road MP News शिवराज की मंच से अफसरों को फटकार एमपी न्यूज शिवराज सिंह चौहान की घोषणाएं शिवपुरी की अधूरी सड़क मप्र की सड़कें अधूरी
Advertisment