शिवराज सरकार की कर्मचारियों- पेंशनर्स के लिए खुशखबरी, महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में वृद्धि का प्रस्ताव कैबिनेट में मंजूर

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
शिवराज सरकार की कर्मचारियों- पेंशनर्स के लिए खुशखबरी, महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में वृद्धि का प्रस्ताव कैबिनेट में मंजूर

BHOPAL. शिवराज सरकार का एक फैसला से कर्मचारियों और पेंशनर्स को खुश करने वाला है। शिवराज कैबिनेट ने महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) में वृद्धि का प्रस्ताव मंजूर कर लिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में 1 जनवरी 2023 से महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत में वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज विधानसभा में कैबिनेट की बैठक का आयोजन किया गया।



कर्मचारी कल्याण समिति के चेयरमैन रमेश चंद शर्मा के मुताबिक, राज्य सरकार ने कैबिनेट मीटिंग में सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में प्रस्तावित वृद्धि को अग्रिम मंजूरी दी है। केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों का जितना भी महंगाई भत्ता बढ़ाया जाएगा, वही मध्य प्रदेश शासन के कर्मचारियों का भी बढ़ाया जाएगा।



केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 42% होने के आसार



केंद्र सरकार भी केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता और केंद्रीय पेंशनर्स की महंगाई राहत में 1 जुलाई 2023 से इजाफा करने वाली है। वित्त विभाग के सूत्रों का कहना है कि आने वाली पहली कैबिनेट मीटिंग में केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 42% हो जाएगा।


MP News MP cabinet decision एमपी कर्मचारी-पेंशनर्स फायदा एमपी शिवराज सिंह कैबिनेट एमपी कैबिनेट फैसले MP Employees-Pensioners Benefits MP Shivraj Singh Cabinet एमपी न्यूज