MP में राज्य सेवा परीक्षा 2019 स्पेशल मेंस का रिजल्ट 3-4 दिन में ही, पीएससी ने कर लिया है तैयार, जून में इंटरव्यू कराने की तैयारी 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
MP में राज्य सेवा परीक्षा 2019 स्पेशल मेंस का रिजल्ट 3-4 दिन में ही, पीएससी ने कर लिया है तैयार, जून में इंटरव्यू कराने की तैयारी 

संजय गुप्ता, INDORE. मप्र लोक सेवा आयोग (पीएससी) ने राज्य सेवा परीक्षा 2019 की स्पेशल मेंस का रिजल्ट तैयार कर लिया है और इसे अंतिम रूप से एक बार फिर जांचा जा रहा है। यह रिजल्ट तीन-चार दिन में कभी भी जारी हो सकता है। यह भी संभव है कि इसे एक-दो दिन के अंदर ही जारी कर दिया जाए। कुल मिलाकर रिजल्ट तैयार है और किसी भी दिन घोषणा हो जाएगी। इसके बाद पीएससी बिना देरी के ही इसमें इंटरव्यू की भी प्रक्रिया कराने में जुटा है और जून में ही इंटरव्यू शुरू हो जाएंगे, ताकि जुलाई माह में इसका अंतिम तौर पर रिजल्ट जारी किया जा सकें। वहीं इसके पहले मईं अंत या जून के पहले सप्ताह में राज्य सेवा परीक्षा 2020 के अंतिम रिजल्ट जारी करने की भी तैयारी है। यानी 2018 के बाद मप्र शासन को जून और जुलाई दो माह में राज्य सेवा परीक्षा 2020 और 2019 बैच के डिप्टी कलेक्टर और डीएसपी सहित अन्य पदों पर अधिकारी मिल सकेंगे। 



इसके पहले पदों का भी हो चुका है 87-13 से बंटवारा



राज्य सेवा परीक्षा 2019 में रखे गए  571 पदों का 87-13 फीसदी के फार्मूले से बंटवारा भी आयोग कर चुका है। इसमें 87 फीसदी के तहत 484 पद दिए गए हैं और 13 फीसदी के तहत 87 पद दिए गए हैं। यानी कि 484 पदों पर तो भर्ती क्लियर रहेगी, लेकिन बाकी 84 पदों पर भर्ती ओबीसी आरक्षण पर स्थिति क्लियर होने के बाद ही तय होगी कि यह पद ओबीसी कैटेगरी के खाते मे जाएंगे या फिर अनारक्षित कैटेगरी के खाते में। पीएससी में सभी उम्मीदवारों की नजरें डिप्टी कलेक्टर और डीएसपी पद पर होती है। इसमें डिप्टी कलेक्टर 27 और डीएसपी के 22 पद है। इसमें 87 फीसदी फार्मूले में डिप्टी कलेक्टर के खाते में 24 पद और डीएसपी के खाते में 19 पद हैं। वहीं 13 फीसदी फार्मूले में डिप्टी कलेक्टर के तीन और डीएसपी के भी तीन पद गए हैं। 



राज्य सेवा परीक्षा 2019 की लंबी कहानी



राज्य सेवा परीक्षा 2019 की भर्ती प्रक्रिया का चार साल हो चुके हैं। इसकी प्री जनवरी 2020 में हुई थी। इसके बाद मेंस हुई, जिसमें 1918 उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए क्वालीफाई हुए, लेकिन इसके बाद से ही पहले परीक्षा नियम और फिर ओबीसी आरक्षण की लड़ाई में आगे की प्रक्रिया अटक गई। बाद में हाईकोर्ट के आदेश से नए सिरे से सफल घोषित हुए उम्मीदवारों की फिर से स्पेशल मेंस हुई, जिसमें करीब 75 फीसदी उम्मीदवार (1312) की ही उपस्थिति रही। अब इनके रिजल्ट घोषित होने के बाद इंटरव्यू की प्रक्रिया होगी और फिर फाइनल रिजल्ट जारी होगा। इसके पहले मूल मेंस परीक्षा में 1918 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया हुआ है।



ये खबर भी पढ़िए....






राज्य सेवा परीक्षा 2020 के चल रहे इंटरव्यू, 2021 व 2022 भी कतार में



राज्य सेवा परीक्षा 2020 के इंटरव्यू की प्रक्रिया चल रही है, जो 27 अप्रैल से शुरू हुई थी और 19 मई को खत्म हो रही है। इसके बाद मई आखिर या जून के पहले सप्ताह तक इसका फाइनल रिजल्ट जारी हो जाएगा। हालांकि अभी भी परीक्षा नियम से लेकर 87-13 फीसदी के फार्मूले को लेकर सुप्रीम कोर्ट से लेकर हाईकोर्ट में याचिकाएं लगी हुई है और कई में अलग-अलग आदेश हैं। ऐसे में अंतिम रिजल्ट से लेकर भर्ती तक की प्रक्रिया हाईकोर्ट के इन्हीं आदेशों के तहत ही रहेगी। उधर, राज्य सेवा परीक्षा 2021 की मेंस का भी जुलाई में होने का टाइमटेबल जारी हो गया है। राज्य सेवा परीक्षा 2022 की प्री भी 21 मई को होने जा रही है, जिसमें करीब पौने तीन लाख उम्मीदवार शामिल हो रहे हैं।

 


MP News एमपी न्यूज राज्य सेवा परीक्षा 2019 State Service Exam 2019 MP exam result soon SSC 2019 Result Ready 2019 Special Mains Result in MP मप्र में परीक्षा का रिजल्ट जल्द एसएससी 2019 का रिजल्ट तैयार मप्र में 2019 स्पेशल मेंस का रिजल्ट