मप्र राज्य सेवा परीक्षा 2021 समय पर ही होगी, आवेदन फार्म भरने की लिंक खुली, राज्य सेवा परीक्षा 2022 प्री में आपत्तियां भी शुरू

author-image
Neha Thakur
एडिट
New Update
मप्र राज्य सेवा परीक्षा 2021 समय पर ही होगी, आवेदन फार्म भरने की लिंक खुली, राज्य सेवा परीक्षा 2022 प्री में आपत्तियां भी शुरू


संजय गुप्ता, INDORE. मप्र लोक सेवा आयोग (पीएससी) द्वारा एक के बाद एक परीक्षाएं संचालित की जा रही है। इसी कड़ी में अब राज्य सेवा परीक्षा 2021 की मेंस की तैयारियां तेज हो गई है। इसके प्री में सफल घोषित उम्मीदवारों से ऑनलाइन फार्म भराने की लिंक आयोग ने जारी कर दी है। आयोग की यह लिंक 20 जून की दोपहर 12 बजे तक खुली रहेगी। वहीं, भरे गए फार्म को एडिट करने की सुविधा एक जून से 22 जून तक रहेगी। मेंस 2021 के लिए आयोग पहले ही टाइमटेबल जारी कर चुका है जो 17 से 22 जुलाई तक होगी।



इस परीक्षा में 290 पद घोषित है-



पीएससी ने राज्यसेवा परीक्षा-2021 में कुल 290 पद घोषित किए हैं। 19 जून 2022 को प्रारंभिक परीक्षा आयोजित करवाई थी। 20 अक्टूबर 2022 को राज्यसेवा प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया था। आरक्षण विवाद के कारण 87 प्रतिशत की मुख्य सूची और 13-13 फीसदी की 2 प्रावधिक सूची जारी की गई थी। मुख्य सूची में 6,509 और प्रावधिक सूची में 4,002 उम्मीदवार चयनित हुए हैं। इन उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म जमा कराना होगा।



ये भी पढ़ें...



नेपाल के PM पुष्प दहल प्रचंड बाबा महाकाल के दरबार पहुंचे, पत्नी की सलामती की अर्जी लगाई, 100 रुद्राक्ष और 51 हजार दान किए



प्री में सवालों पर आपत्ति लेने की भी लिंक खुल चुकी-



उधर आयोग ने हाल ही में आयोजित की राज्य सेवा परीक्षा 2022 की प्री की आंसर की पर आपत्ति लेने के लिए भी ऑनलाइन लिंक चालू कर दी है। इसके लिए उम्मीदवार 5 जून तक आपत्तियां लगा सकते हैं। इन आपत्तियों के आधार पर फिर आयोग की कमेटी इन पर विचार करेगी और जरूरत होने पर आंसर की में बदलाव करेगी, इसके बाद प्री का रिजल्ट जारी किया जाएगा।



नजरें सभी की 2020 के रिजल्ट और 2019 के इंटरव्यू पर-



उधर उम्मीदवारों की नजरें राज्य सेवा परीक्षा 2020 के अंतिम रिजल्ट पर लगी है, यह करीब 5 साल बाद पीएससी द्वारा राज्य सेवा परीक्षा की पहली भर्ती होगी, अंतिम परीक्षा राज्य सेवा परीक्षा 2018 की हुई थी। राज्य सेवा परीक्षा 2020 के इंटरव्यू 17 मई को खत्म हो चुके हैं और अब उम्मीदवार अंतिम रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, हालांकि कानूनी पहलुओं पर विचार करने के लिए ही आयोग समय ले रहा है, मोटे तौर पर रिजल्ट तैयार हो चुका है। खासकर 87-13 फार्मूले को देखकर अंतिम भर्ती करना है। वहीं, राज्य सेवा परीक्षा 2019 के इंटरव्यू की तारीख का भी इंतजार किया जा रहा है।



सीनियरिटी तो राज्य सेवा परीक्षा 2019 की ही है-



राज्य सेवा परीक्षा 2019 की भर्ती सबसे ज्यादा विलंब से चल रही है। हालांकि राज्य वन सेवा परीक्षा 2019 के पदों के लिए 13 जून को इंटरव्यू हो रहा है, लेकिन अब राज्य सेवा परीक्षा के उम्मीदवार चाहते है कि उनके जल्द इंटरव्यू होकर अंतिम रिजल्ट जारी हो, आखिर वह 5 साल से इंतजार कर रहे हैं और सीनियरिटी के हिसाब से भी उनका हक राज्य सेवा परीक्षा 2020 के पहले बनता है। देर-सबेर यह भी बिंदु कानूनी तौर पर उठेगा, क्योंकि प्रमोशन व अन्य मामलों में सीनियरिटी अहम साबित होती है।

 


MP News एमपी न्यूज MP Public Service Commission mppsc 2021 mppsc mains 2021 psc pre key open link एमपीपीएससी 2021 एमपी लोक सेवा आयोग एमपीपीएससी 2021 मेंस पीएससी प्री की खुली लिंक