UP में असद के एनकाउंटर पर सांसद तन्खा बोले, बीजेपी कॉन्स्टिट्यूशन और इन्वेस्टिगेशन के प्रति वफादार नहीं, वह TRP के लिए काम करती है

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
UP में असद के एनकाउंटर पर सांसद तन्खा बोले, बीजेपी कॉन्स्टिट्यूशन और इन्वेस्टिगेशन के प्रति वफादार नहीं, वह TRP के लिए काम करती है

देव श्रीमाली, GWALIOR. यूपी पुलिस ने 13 अप्रैल, गुरुवार को गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद अहमद का झांसी में एनकाउंटर कर दिया। एनकाउंटर पर सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता और कांग्रेस से राज्यसभा सदस्य विवेक तनखा ने सवाल उठाए। उन्होंने बीजेपी पर हमला बोला। बीजेपी न कॉन्सटीयूशन के प्रति वफादार है और न इन्वेस्टिगेशन के प्रति। उसे सिर्फ टीआरपी से मतलब है।





ग्वालियर पहुंचे तन्खा, कांग्रेस के कार्यक्रम में लिया भाग





तन्खा कांग्रेस द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे। यहां उनसे मीडिया ने झांसी में अतीक अहमद के बेटे के एनकाउंटर पर प्रतिक्रिया चाही। तो उन्होंने व्यंगात्मक लहजे में कहा कि एनकाउंटर बहुत अच्छी बात है। बीजेपी से इस तरह की बातों की ही उम्मीद की जा सकती है। मैं इन बातों पर टिप्पणी नहीं करता हूं, लेकिन यह बहुत सीरियस मामला है, यह इन्वेस्टिगेशन की बात है। 





ये खबर भी पढ़ें...











भारत के संविधान में जब भी परिवर्तन होगा भारत का संसद करेगा





हिन्दू धर्माचार्यों द्वारा बार-बार प्रवचन मंचों से  हिंदू राष्ट्र की मांग उठने और संविधान में बदलाव की मांग कि, जाने संबंधी सवाल पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुई तन्खा ने कहा कि भारत का संविधान बहुत सोच समझकर विद्वान लोगों ने बनाया था। हम लोग चाहते हैं कि उसी विधिवतता से देश चले। भारत के संविधान में जब भी परिवर्तन होगा भारत का संसद करेगा, यह निर्णय सड़क पर खड़े होकर लोग नहीं करेंगे।





युवा आक्रोश रैली में भाग लिया





तन्खा ने भारतीय युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीवी श्रीनिवास राव ने यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मितेंद्र सिंह एडवोकेट द्वारा राहुल गांधी की संसद की  सदस्यता खत्म करने के खिलाफ आयोजित युवा आक्रोश मशाल जुलूस में भाग लिया। यह मशाल क्रांति रैली किला गेट से शुरू हुई और नारेबाजी करते हुए किला गेट पहुंची, जहां कांग्रेस नेताओं ने संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि कहा कि भारत में बेरोजगारी और मंहगाई बढ़ाने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजनैतिक बदले की भावना से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से एवं 20 हजार करोड़ रुपए किसके है। संसद में सवाल पूछने से बौखलाकर संविधान को ताक पर रखकर लोकतंत्र की मर्यादा को खंडित करते हुए राहुल गांधी  का असंवैधानिक  तरीके लोकसभा से निलंबन से मोदी सरकार ने अपनी असफलता को साबित कर दिया है।



Encounter of Asad MP Vivek Tankha MP News एमपी न्यूज टीआरपी के लिए काम सांसद विवेक तन्खा बीजेपी कॉन्स्टिट्यूशन असद का एनकाउंटर Work for TRP BJP Constitution