राहुल तिवारी, UMARIA. उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व को 10 शावक देने वाली 11 साल की बाघिन का शव मिला है। बाघिन स्पॉटी ने 18 सितंबर की रात को दम तोड़ा है। वन विभाग के अनुसार बाघिन कई दिनों से बीमार थी और कई दिनों से आंतरिक अंग ठीक से काम नहीं कर रहे थे। जानकारी के अनुसार, ताला जोन की प्रसिद्ध बाघिन स्पॉटी का शव शेषशैया बीट (आरएफ 325) में मिला है। दोपहर करीब 12 बजे डॉ नितिन गुप्ता की अगुवाई में शव का पीएम किया गया, जिसके बाद अंतिम संस्कार हुआ।
मौत के कारणों की होगी जांच
घटना की जानकारी के बाद पार्क के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। हालांकि ज्यादा रात और अंधेरा होने के कारण जांच और अग्रिम कार्रवाई अलग दिन यानी 19 सितंबर को हुई। एसडीओ सुधीर मिश्रा ने बताया है कि वन्य जीव चिकित्सक एनटीसीए सदस्य और उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में मृत बाघिन का पीएम कराया जाएगा और घटना स्थल की फोरेंसिक जांच के बाद ही बाघिन की मौत के कारणों का पता चल पाएगा।
आरएफ 25 में मिला बाघिन का शव
पार्क प्रबंधन के अनुसार, गश्ती दल को एक दिन पहले शाम 5 बजे बाघिन लेटी हुई मिली थी। लेकिन अगले दिन जब बांधवगढ़ की रेस्क्यू टीम वहां पहुंची तो उसे बाघिन मृत अवस्था में पाया। आरएफ 25 में घोड़ा डेमन के समीप दीवार के नीचे वह पड़ी हुई मिली। उसके शरीर के अंग सलामत मिले हैं। स्पॉटी के साथ ही साल 2022 में अभी तक सात बाघों की मौत हो चुकी है।