शराब दुकान के सामने उमा भारती की फिर चेतावनी- ये बंद होना चाहिए, नहीं तो सारे काम छोड़कर यहां आ जाऊंगी

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
शराब दुकान के सामने उमा भारती की फिर चेतावनी- ये बंद होना चाहिए, नहीं तो सारे काम छोड़कर यहां आ जाऊंगी

BHOPAL. मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती शराबबंदी आंदोलन छेड़े हुए हैं। एक बार फिर उन्होंने शराब दुकान बंद करने की वॉर्निंग दी है। उमा ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया। इसमें कहा कि ये शराब की दुकान है और सामने तिरंगा फहरा रहा है। तिरंगा, दुकान से 100 मीटर की दूरी पर नहीं है। ये कंपोसिट दुकान है यानी देशी और  विदेशी दोनों छक कर पियो। मुझे पता है कि सीएम साहब भी इसको बंद करने का निर्देश दे गए थे। लेकिन उनके निर्देशों का भी पालन नहीं हुआ। ये दुकान सारे नियमों का उल्लंघन कर रही है। सामने तिरंगा लहरा रहा है, स्कूल भी है। स्कूल 50 मीटर से भी कम दूरी पर है। मैं चेतावनी देकर जा रही हूं कि ये दुकान बंद हो जानी चाहिए, नहीं तो मैं सारे काम छोड़कर यहां आ जाऊंगी। हालांकि, ये शराब दुकान किस जगह पर है, वीडियो में ये स्पष्ट नहीं है।











उमा ने ये ट्वीट भी किए







  • 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर भोपाल में नशा विरोधी बहुत बड़े कार्यक्रम में बाबा @yogrishiramdev जी, चिन्मय पाण्ड्या जी, कमलेश दाजी सबके उपस्थिति में 



  • @ChouhanShivraj जी ने घोषित किया था। 


  • 8 नवम्बर को भोपाल छोड़ा। सलकनपुर, नागपुर, रामटेक, धुआंधार (भेड़ाघाट) होते हुए 13 नवंबर को अमरकंटक पहुंची। 


  • 16 नवंबर को मेरे संन्यास दीक्षा के तीसवें वर्ष का अमरकंटक में कल्याण आश्रम द्वारा भंडारा हुआ।


  • सरकार की वर्तमान शराबनीति के अनुसार मिले हुए देशी-विदेशी शराब की दुकानों और अहातों के लाइसेंस के कारण शराब माफिया कोर्ट से स्टे लाने लगा।


  • लेकिन कुछ दुकानें एवं अहाते तो वर्तमान शराबनीति का भी उल्लंघन करते हुए सरकार की हंसी उड़ा रहे हैं। शहपुरा, जिला डिंडौरी इसका एक उदाहरण हैं । 


  • नई शराब नीति घोषित होने से पहले मैं @ChouhanShivraj  जी से परामर्श की प्रतीक्षा कर रही हूं।






  • ये खबर भी पढ़ सकते हैं











    कुछ ऐसा है उमा का शराबबंदी आंदोलन







    • 17 अक्टूबर की शाम उमा भारती भोपाल के अयोध्या बाइपास इलाके पहुंचीं। यहां उन्होंने एक शराब दुकान के सामने लोगों के साथ विरोध जताया। शराब अहाते का पोस्टर और दुकान के लिए लगा हरा पर्दा हटवा दिया। यही नहीं, उमा ने शराब दुकान मैनेजर से पूछा कि शराब पीते या पिलवाते हो। 



  • 14 जून को पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने ओरछा की शराब दुकान पर गोबर फेंका था। 


  • 13 मार्च को भोपाल की एक शराब दुकान को निशाना बनाया था। उमा अचानक भोपाल की एक शराब दुकान पर पहुंचीं और पत्थर से बोतलें फोड़ दीं। 






  • वीडियो देखें -







    MP News एमपी न्यूज MP Assembly Election 2023 MP Former CM Uma Bharti Uma Bharti Andolan Uma Sharabbandi एमपी की पूर्व सीएम उमा भारती उमा भारती आंदोलन उमा की शराबबंदी एपी विधानसभा चुनाव 2023