बेलगाम बैरियरों पर किसी का जोर नहीं; नीमच बैरियर पर ट्रांसपोर्ट कमिश्नर की चिट्ठी फाड़ी, ड्राइवर से मांगे 500 रु, नहीं दिए तो

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
बेलगाम बैरियरों पर किसी का जोर नहीं; नीमच बैरियर पर ट्रांसपोर्ट कमिश्नर की चिट्ठी फाड़ी, ड्राइवर से मांगे 500 रु, नहीं दिए तो

संजय गुप्ता, INDORE. मध्य प्रदेश की परिवहन चौकियों पर वसूली थमने का नाम नहीं ले रही। हालत यह कि ट्रक ड्राइवर द्वारा जब परिवहन आयुक्त के आदेश के पत्र की कॉपी यहां दिखाई जाती है तो इसे वसूली करने वाले कर्मचारियों द्वारा फाड़ कर कचरे के डस्टबिन में फेंक दिया जाता है। नयागांव बैरियर नीमच में 19 दिसंबर की रात को यही हुआ। ट्रक ड्राइवर से खाली गाड़ी के 500 रुपए मांगे, जब नहीं दिए तो उसके साथ जमकर मारपीट की गई, वहीं पुलिस ने केवल खानापूर्ति करते हुए अज्ञात के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कर लिया गया। 






लेटर को फाड़कर फेंक दिया, कहा- पैसे देने पड़ेंगे, दिक्कत हो तो बात कर लो



नयागांव आरटीओ बैरियर पर 18 दिसंबर की रात को ट्रक (आरजे 09जेई5876) नीमच से चित्तौड़गढ़ जा रहा था। बैरियर पर राशि वसूली के उसने वीडियो बना लिए। इसमें बैरियर वालों द्वारा उससे 500 रुपए मांगे जा रहे हैं, कुछ लोगों से 800 रुपए लिए गए। ड्राइवर ने 15 दिसंबर को ही ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के साथ परिवहन आयुक्त की हुई बैठक के बाद जारी किए गए पत्र- जिसमें लिखा है कि जिन ट्रकों के पास पूरे कागज होंगे उन्हें निर्बाध जाने दिया जाएगा। ड्राइवर ने इसकी कॉपी बताई और कहा कि सेठ (ट्रक मालिक) ने यह पर्चा दिया है, वसूली नहीं हो सकती। इस पर वह कॉपी फाड़कर फेंक दी गई और ज्यादा बहस करने पर ट्रक ड्राइवर को जमकर पीट दिया गया और कहा कि पैसे तो देने होंगे, ज्यादा समस्या हो तो अधिकारियों से बात कर लो। 



थम नहीं रही बैरियर पर वसूली



इंदौर ट्रक ऑपरेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सीएल मुकाती ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बाद मप्र के परिवहन आयुक्त ने भी पत्र लिख दिया है, लेकिन बैरियर पर कोई मानने को तैयार नहीं है। वसूली जारी है। हम यह बात शासन स्तर पर फिर से उठाएंगे।






15 दिसंबर को ही हुई थी मीटिंग



ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के लगातार विरोध और आंदोलन की चेतावनी के बाद भोपाल में मंत्री, आयुक्त के साथ ही एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक हुई और इसमें सहमति बनी कि एक कमेटी बनाकर तीन महीने के भीतर सुझाव लेंगे कि किस तरह चौकियों को सुधारा जाए, तब तक कागज पूरे रखने वाले ट्रकों को नहीं रोका जाएगा। यह पत्र भी आयुक्त ने जारी किया था, जिसकी कॉपी बनाकर सभी ट्रक मालिकों ने अपने ड्राइवर को दे दी, लेकिन बैरियर पर उस पत्र को कचरा समझकर फेंका जा रहा है और शासन के आदेश की भी कोई कीमत नहीं रखी गई।


MP News एमपी न्यूज MP Barriers Illegal recovery Nitin Gadkari expressed concern Gadkari Letter to MP Govt मध्य प्रदेश में बैरियर्स पर अवैध वसूली नितिन गडकरी ने चिंता जताई गडकरी की मप्र प्रशासन को चिट्ठी