मध्यप्रदेश में विश्व हिंदू परिषद की चेतावनी- कोई भी स्कूल हिन्दू बच्चों को बिना परिवार की अनुमति के सांता क्लॉज न बनाए

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश में विश्व हिंदू परिषद की चेतावनी- कोई भी स्कूल हिन्दू बच्चों को बिना परिवार की अनुमति के सांता क्लॉज न बनाए

BHOPAL. विश्व हिंदू परिषद ने मध्यप्रदेश के स्कूलों में पत्र भेजे हैं। स्कूलों से अनुरोध किया है कि वह हिंदू बच्चों को सांता क्लॉज न बनाए। यदि कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ विश्व हिंदू परिषद कानूनी कार्रवाई करेगी। ये पत्र विश्व हिंदू परिषद मध्य भारत प्रांत ने जारी किए हैं। बता दें कि 25 दिसंबर को दुनिया क्रिसमिस का सेलिब्रेशन करेगी। वीएचपी के जितेंद्र चौहान ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद के मध्यभारत प्रान्त के तहत आने वाले मध्यप्रदेश के चार संभागों भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं चंबल के सभी 16 जिलों में ये पत्र सभी स्कूलों को दिए हैं।




— Vishva Hindu Parishad - Madhya Bharat (@VHPBhopal) December 24, 2022



चिट्ठी में ये लिखा



वीएचपी ने चिट्ठी में लिखा है- 'मध्य भारत प्रांत के सभी विद्यालयों में जो छात्र सनातन हिन्दू धर्म और परंपरा को मानते हैं, उन छात्रों को विद्यालय में होने वाले क्रिसमस के कार्यक्रम में सांता क्लॉज बना रहे हैं और क्रिसमस ट्री भी लाने को बोल रहे हैं। यह हमारी हिन्दू संस्कृति पर हमला है। हिंदू बच्चों को ईसाई धर्म में प्रेरित करने हेतु यह षड्यंत्र है, आर्थिक रूप से भी ऐसी ड्रेस या पेड़ लाने से अभिभावकों का नुकसान है।



विद्यालय हिंदू बच्चों को सांता बनाकर ईसाई धर्म के प्रति श्रद्धा और आस्था उत्पन्न करने का काम कर रहा? हमारे हिंदू बच्चे राम बने, कृष्ण बने, बुद्ध बने, गौतम, महावीर बने, गुरु गोविंद सिंह बने, यह सब तो बनना चाहिए, क्रांतिकारी बने, महापुरुष बने, परंतु सांता नहीं बनना चाहिए। ये भारत भूमि संतों की भूमि है, सांता की नही। वीएचपी की तरफ से कहा गया है कि सभी स्कूलों से आग्रह है की हिन्दू बच्चों को अभिभावकों की अनुमति के बिना सांता क्लॉज नहीं बनाएं और यदि कोई विद्यालय ऐसा करता है तो उस विद्यालय के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद कानूनी कार्रवाई करेगी।'


Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज Vishwa Hindu Parishad's letter don't make Hindu children Santa Claus MP Christmas News विश्व हिंदू परिषद का पत्र हिंदू बच्चों को सांता क्लॉज ना बनाएं एमपी क्रिसमस न्यूज