भोपाल. मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी है। सोमवार को बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कुछ इलाकों में अच्छी बारिश (Rain) हुई। इस दौरान खरगोन में 4 इंच और सागर में करीब 3 इंच पानी गिरा। जबकि विदिशा के कुरवाई में 3.5 इंच बारिश हुई। इसके अलावा इंदौर और भोपाल में भी 1-1 इंच तक पानी गिरा। मौसम विभाग (Weather news) के मुताबिक बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में निम्न दबाव का क्षेत्र सक्रिय होने की संभावना है। इस कारण प्रदेश में अगले चार दिन तक बारिश का दौर जारी रहेगा।
रीवा में आकाशीय कहर से दो की मौत
सोमवार सुबह रीवा (Rewa) में आकाशीय बिजली गिरने की घटना हुई। इस कारण दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गई। जबकि बिजली की चपेट में आई 4 बकरियों ने भी दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक यह हादसा जिले के सोहागी थाना के सोनारी (sonari) चौकी के अंतर्गत गौतमान टोला में हुआ।
कई इलाके सूखे की चपेट में
प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश नहीं होने के कारण सूखे जैसे हालात हो रहे हैं। इनमें 17 जिले शामिल है। रिमझिम बारिश के कारण इंदौर (indore), धार, बड़वानी, खरगोन, हरदा, होशंगाबाद, नरसिंहपुर, सागर, दमोह, छतरपुर, पन्ना, कटनी, उमरिया, जबलपुर, मंडला, सिवनी और बालाघाट रेड जोन में है। यहां पर सामान से 20% से लेकर 47% तक कम बारिश हुई है।