वेस्टर्न डिस्टर्बेंस MP में ठंड कम करेगा, दिन का टेम्परेचर 3-4 डिग्री बढ़ जाएगा, ग्वालियर-चंबल-सागर संभाग में कोल्ड डे रह

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस MP में ठंड कम करेगा, दिन का टेम्परेचर 3-4 डिग्री बढ़ जाएगा, ग्वालियर-चंबल-सागर संभाग में कोल्ड डे रह

BHOPAL. मध्य प्रदेश में लोगों को अगले कुछ दिन तेज ठंड से राहत मिलेगी। भोपाल के मौसम वैज्ञानिक एके शुक्ला ने बताया कि कोहरे की स्थिति इम्प्रूव होगी। हालांकि, ग्वालियर-चंबल, रीवा, सागर, शहडोल में कोहरा है। भोपाल में कोहरा नहीं है। भोपाल में विजिबिलिटी बेहतर हुई है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आ गया है, लिहाजा टेम्परेचर कुछ बढ़ेगा। 10 जनवरी को एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आएगा। एक हफ्ते तक तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा, कोहरे की स्थिति फिलहाल नहीं आएगी। 3-4 दिन, दिन का तापमान 3-4 डिग्री तक बढ़ेगा, इससे राहत मिलेगी। रात के तापमान में दो-तीन डिग्री का इजाफा होगा। आज ग्वालियर-चंबल, सागर, छतरपुर में कोल्ड डे की स्थिति रहेगी। ठंड को देखते हुए भोपाल और इंदौर समेत कई जिलों में स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। भोपाल में 6 से 10 जनवरी, इंदौर में 6 से 9 जनवरी तक नर्सरी से 8वीं क्लास तक की छुट्टी रहेगी। 



दिल्ली में ताबड़तोड़ ठंड, शिमला से भी ज्यादा सर्द



दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड जारी है। राजधानी में 6 जनवरी को ठंड ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। दिल्ली के कई इलाकों में शिमला से भी कम टेम्परेचर दर्ज किया गया। दिल्ली के आया नगर में तापमान 1.8°C रहा, जबकि शिमला का तापमान 2°C दर्ज किया गया।



publive-image


weather news उत्तर भारत में पारा गिरा मध्य प्रदेश में कोहरा एमपी भारत में ठंड Madhya Pradesh weather fog falling Madhya Pradesh temperature dropped in India cold in india Madhya Pradesh मध्यप्रदेश का मौसम Madhya Pradesh weather update