BHOPAL. मध्य प्रदेश में लोगों को अगले कुछ दिन तेज ठंड से राहत मिलेगी। भोपाल के मौसम वैज्ञानिक एके शुक्ला ने बताया कि कोहरे की स्थिति इम्प्रूव होगी। हालांकि, ग्वालियर-चंबल, रीवा, सागर, शहडोल में कोहरा है। भोपाल में कोहरा नहीं है। भोपाल में विजिबिलिटी बेहतर हुई है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आ गया है, लिहाजा टेम्परेचर कुछ बढ़ेगा। 10 जनवरी को एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आएगा। एक हफ्ते तक तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा, कोहरे की स्थिति फिलहाल नहीं आएगी। 3-4 दिन, दिन का तापमान 3-4 डिग्री तक बढ़ेगा, इससे राहत मिलेगी। रात के तापमान में दो-तीन डिग्री का इजाफा होगा। आज ग्वालियर-चंबल, सागर, छतरपुर में कोल्ड डे की स्थिति रहेगी। ठंड को देखते हुए भोपाल और इंदौर समेत कई जिलों में स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। भोपाल में 6 से 10 जनवरी, इंदौर में 6 से 9 जनवरी तक नर्सरी से 8वीं क्लास तक की छुट्टी रहेगी।
दिल्ली में ताबड़तोड़ ठंड, शिमला से भी ज्यादा सर्द
दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड जारी है। राजधानी में 6 जनवरी को ठंड ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। दिल्ली के कई इलाकों में शिमला से भी कम टेम्परेचर दर्ज किया गया। दिल्ली के आया नगर में तापमान 1.8°C रहा, जबकि शिमला का तापमान 2°C दर्ज किया गया।