MP के 4 शहर ‌देश के टॉप-10 गर्म शहरों में, 19 साल का रिकॉर्ड टूटा

author-image
Sootr Desk rajput
एडिट
New Update
MP के 4 शहर ‌देश के टॉप-10 गर्म शहरों में, 19 साल का रिकॉर्ड टूटा

Bhopal. एमपी में इस साल मई महीने में गर्मी ने 19 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। भिंड में पारा 49 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया तो ग्वालियर, नौगांव, दमोह और खजुराहो भी खूब तपे। यही नहीं देश के टॉप-10 गर्म शहरों में 4 शहर मध्यप्रदेश के भी रहे। हालांकि भट्‌टी सा तपने के बाद प्रदेश में बारिश के साथ ओले भी गिरे। इससे तपन से कुछ राहत जरूर मिली, लेकिन नौतपा में फिर से गर्मी सताने लगी। पूरा महीने मौसम में बार-बार बदलाव देखने को मिला। मौसम विभाग के मुताबिक, मई में 9 सिस्टम एक्टिव रहे।





मई में पड़ी चिलचिलाती गर्मी



20 और 30 मई को प्रदेश के 4 शहर देश में सबसे गर्म शहरों में शामिल रहे। 20 मई को मध्यप्रदेश भट्‌टी सा तपा। इस कारण प्रदेश के ग्वालियर, खजुराहो, नौगांव और दमोह देश के टॉप-10 गर्म शहरों में शामिल रहे। खजुराहो में 47.2, नौगांव में 47.1 और दमोह में पारा 46.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस दिन भिंड में दिन का पारा 49 डिग्री तक पहुंच गया। 30 मई को टॉप-10 शहरों में ग्वालियर, खजुराहो और नौगांव शामिल रहे। यहां दिन का तापमान 44 से 44.7 डिग्री दर्ज किया गया।





महीने में 9 सिस्टम हुए एक्टिव



मौसम विभाग के मुताबिक मई में प्रदेश में 9 सिस्टम एक्टिव रहे। इस कारण मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिले। तेज गर्मी, बारिश के साथ ओले भी गिरे। अब प्री-मानसून फिर से एक्टिव होगा। इससे भोपाल-इंदौर समेत पूरे प्रदेश में बारिश होगी। मुख्य मानसून भी जल्द आ जाएगा।


Madhya Pradesh मध्य प्रदेश pre monsoon प्री मॉनसून Rain pilgrims Panna बारिश Thunderstorm Maihar Ropeway आंधी-तूफान