MP के 5 जिलों में लू का अलर्ट, खजुराह-नौगांव में 44 डिग्री पहुंचा पारा

author-image
Sootr Desk rajput
एडिट
New Update
MP के 5 जिलों में लू का अलर्ट, खजुराह-नौगांव में 44 डिग्री पहुंचा पारा

भोपाल. मध्यप्रदेश में गर्मी का दौर लगातार जारी है। तीन दिन की राहत के बाद तापमान फिर बढ़ने लगा है। सोमवार की सुबह 9 बजे राजधानी भोपाल का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहा। इंदौर का 30, ग्वालियर का 34 और जबलपुर का तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विभाग के मुताबिक, फिलहाल प्रदेश में मौसम को प्रभावित करने वाली और कोई भी मौसम प्रणाली सक्रिय नहीं है। मंगलवार 19 अप्रैल के बाद से तापमान में गिरावट की संभावना है।









खजुराहो-नौगांव में पारा 44 डिग्री





रविवार को मध्यप्रदेश के अधिकतर जिलों में एक डिग्री सेल्सियस तक तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। जबकि सबसे अधिक 44 डिग्री सेल्सियस तापमान खजुराहो और नौगांव में रहा। राजगढ़ की रात सबसे गर्म रही। वहीं भोपाल का अधिकतम तापमान 40.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस ज्यादा है।रविवार को प्रदेश के किसी भी शहर में लू नहीं चली।









पांच जिलों में लू का अलर्ट





मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में पश्चिमी राजस्थान पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। एक ट्रफ लाइन भी मध्य प्रदेश के उत्तर पश्चिमी हिस्से से गुजर रही है। जिसके असर से रविवार को राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कुछ हिस्सों में बादल छाए रहे। लेकिन गर्मी लोगों को झुलसाती रही। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि अगले 24 घंटों में छतरपुर, टीकमगढ़, दमोह, खरगोन, खंडवा जिलों में लू चलने की संभावना है। यहां के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।









अप्रैल के पहले हफ्ते में थी भीषण गर्मी





अप्रैल के पहले हफ्ते में प्रदेश में गर्मी के तेवर काफी तीखे थे। कई जिलों में तेज धूप लोगों को झुलसा रही थी। नौगांव में जहां तीव्र लू चली। वहीं रीवा, सतना, सीधी, उमरिया, छिंदवाड़ा, जबलपुर, खजुराहो, टीकमगढ़, सागर, दमोह, भोपाल, राजगढ़, रतलाम, ग्वालियर, दतिया और गुना जिलों में लू चलने से लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा था.



MP weather report MP Weather update भोपाल का तापमान मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी Mp news in hindi Bhopal Latest News भोपाल लेटेस्ट न्यूज एमपी हिंदी न्यूज relief from heat in mp Heat Waves in MP Temperature rise in MP एमपी में गर्मी का कहर एमपी में लू का प्रकोप देश में गर्मी गर्मी से स्कूलों में छुट्‌टी कब मिलेगी गर्मी से राहत एमपी में गर्मी से राहत