/sootr/media/post_banners/e0a749ba70a2c5ba4c83baa35d452af9f90407bb42499e1cc6ab9ad8a525c18a.jpeg)
BHOPAL. मध्य प्रदेश के दिग्गज व्यंग्यकार डॉ. ज्ञान चतुर्वेदी को 2022 का व्यास सम्मान दिया जाएगा। इसके लिए उनके उपन्यास पागलखाना को चुना गया है। ज्ञान चतुर्वेदी से पहले 2021 में असगर वजाहत को उनके नाटक ‘महाबली’ के लिए यह सम्मान दिया गया था। 2015 में उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।
व्यास सम्मान में 4 लाख रुपए और सम्मान पत्र
केके बिरला फाउंडेशन के निदेशक सुरेश ऋतुपर्ण के मुताबिक, व्यास सम्मान से सम्मानित साहित्यकार को 4 लाख रुपए की नकद राशि और सम्मान पत्र भेंट किया जाएगा। डॉ. ज्ञान चतुर्वेदी के उपन्यास ‘पागलखाना’ का चयन जाने-माने विद्वान प्रो. रामजी तिवारी की अध्यक्षता में एक चयन समिति ने किया है।
कई उपन्यास लिख चुके हैं ज्ञान चतुर्वेदी
‘नरक यात्रा’, ‘बारामासी’ और ‘हम न मरब’ जैसी चर्चित कृतियों के लेखक ज्ञान चतुर्वेदी का ‘पागलखाना’ पांचवां उपन्यास है। यह उपन्यास राजकमल प्रकाशन ने पब्लिश किया है। ‘पागलखाना’ बाजार को लेकर एक फैंटेसी रची है। ज्ञान कहते हैं कि बाजार के बिना जीवन संभव नहीं है। बाजार सिर्फ एक व्यवस्था है, जिसे हम अपनी सुविधा के लिए खड़ा करते हैं, लेकिन बाजार हमें अपनी सुविधा और संपन्नता के लिए इस्तेमाल करने लगता है।
ज्ञान का झांसी से रिश्ता
ज्ञान चतुर्वेदी का जन्म झांसी के मऊरानीपुर में 2 अगस्त 1952 को हुआ था। पेशे से वे डॉक्टर (कार्डियोलॉजिस्ट) हैं। भोपाल के कस्तूरबा हॉस्पिटल से वे रिटायर हो चुके हैं। मेडिकल शिक्षा के दौरान उन्हें सभी सब्जेक्ट में गोल्ड मेडल मिलने का गौरव हासिल है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us