MPPEB में  प्री एग्रीकल्चर टेस्ट के लिए जारी नोटिफिकेशन , परीक्षा के लिए कब तक करें आवेदन 

author-image
Ravi Kushwaha
एडिट
New Update
MPPEB में  प्री एग्रीकल्चर टेस्ट के लिए जारी नोटिफिकेशन , परीक्षा के लिए कब तक करें आवेदन 

BHOPAL.छात्रों को कृषि के क्षेत्र में रूचि रखने वाले छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने प्री एग्रीकल्चर टेस्ट के लिए नोटिफिकेशन जारी, कृषि के क्षेत्र में स्नातक पाठ्यक्रमों (UG) को आगे बढ़ाने में रुचि रखते हैं, वे इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 26 मई, 2023 से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जून, 2023 तक आवेदन कर सकते है।



जानिए किस कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन



बीएससी (ऑनर्स) कृषि, बीएससी (ऑनर्स) उद्यानिकी, बीएससी (ऑनर्स) वानिकी कोर्स में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को​​ भौतिकी रसायन के साथ गणित, जीव विज्ञान, कृषि में से कोई एक सब्जेक्ट के साथ 12वीं पास होना जरूरी है। बीटेक (कृषि अभियांत्रिकी) कोर्स के लिए फिजक्स, केमेस्टी, मैथ्स और इंग्लिश के साथ 12वीं परीक्षा पास होना जरूरी है।



आवेदन प्रक्रिया



परीक्षा के लिए मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की आधिकारिक वेबसाइट  के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 500 रूपए है, वही अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रूपए आवेदन फीस देना होगा।



आवेदन शुरू होने की तिथि



इस परीक्षा के लिए प्रवेश परीक्षा में आवेदन करने वाले छात्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 26 मई से शुरू होकर 9 जून 2023 तक जारी रहेगी। जो 12वीं पास छात्र इस परीक्षा में शामिल होने चाहते है वे 26 मई से शुरू होकर 9 जून 2023 तक आवेदन कर सकते है। इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की परीक्षा का आयोजन 11 और 12 जुलाई 2023 को किया जाएगा। परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जायेगी। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने प्री एग्रीकल्चर टेस्ट के लिए के लिए पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसके अलावा उम्मीदवारों के लिए रिपोर्टिंग का समय पहली शिफ्ट में सुबह 7 से 8 बजे तक और दूसरी शिफ्ट का दोपहर 12 से 1 बजे तक निर्धारित किया गया है।



क्या है योग्यता



उम्मीदवारों ने मुख्य विषयों के रूप में फिजिक्स , केमेस्ट्री  और जीव विज्ञान के साथ 10वीं/12 वीं समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे आवेदन करने के लिए पात्र हैं। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की न्यूनतम आयु सीमा 17 साल और अधिकतम आयु सीमा 25 साल (आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 30 साल) है।



इसके अलावा भी कई पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिसकी जानकारी आप यहां पढ़ सकते हैं...



UPSC ने 285 मेडिकल ऑफिसर्स समेत अन्य पदों पर सीधी भर्ती


Madhya Pradesh Madhya Pradesh Staff Selection Board मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल Notification for MPPEB Pre Agriculture Test what is merit एमपीपीईबी  प्री एग्रीकल्चर टेस्ट के लिए नोटिफिकेशन क्या है योग्यता