BHOPAL. लंबे वक्त से भर्ती का इंतजार कर रहे मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने ITI ट्रेनिंग ऑफिसर के 305 पदों पर भर्ती निकाली है। पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 15 नवंबर है। ITI ट्रेनिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती के ऑनलाइन आवेदन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। https://peb.mponline.gov.in/Portal/Examinations/Vyapam/examsList.aspx
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए ?
MPPEB के ITI ट्रेनिंग ऑफिसर के पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 12वीं/ग्रेजुएशन/ITI पास होना अनिवार्य हैं।
आयु सीमा क्या होनी चाहिए ?
ITI ट्रेनिंग ऑफिसर के पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 40 साल होना चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमों के मुताबिक छूट दी जाएगी।
नियुक्ति की प्रक्रिया क्या होगी ?
ITI ट्रेनिंग ऑफिसर पदों पर भर्ती लिखित परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर की जाएगी। इसके साथ ही डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट भी पास करना अनिवार्य होगा।
निर्धारित वेतनमान क्या होगा ?
MPPEB के ITI ट्रेनिंग ऑफिसर के पदों पर निकाली गई भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल-8, 9300-34800/-प्लस, 32800 रुपए ग्रेड पे प्लस भत्ते सहित अन्य सुविधाएं मिलेंगी।