सीएम शिवराज की घोषणा पर भारी पड़े नियम, SET के आर्थिक रूप से कमजोर उम्मीदवारों को झटका; PSC ने खत्म की 5 फीसदी अंकों की छूट

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
सीएम शिवराज की घोषणा पर भारी पड़े नियम, SET के आर्थिक रूप से कमजोर उम्मीदवारों को झटका; PSC ने खत्म की 5 फीसदी अंकों की छूट

संजय गुप्ता, INDORE. मध्यप्रदेश में पीएससी ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों को पीएससी ने तगड़ा झटका दिया है। पीएससी ने सेट (राज्य पात्र/परीक्षा-2022) के लिए पूर्व में की गई घोषणा को संशोधित करते हुए ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को योग्यता और उत्तीर्ण अंक दोनों में ही दी जाने वाली पांच फीसदी अंकों की छूट को खत्म कर दिया है।



पीएससी ने जारी की सूचना



आयोग ने मंगलवार रात को एक सूचना जारी कर कहा कि यूजीसी नेट ब्यूरो के पत्र क्रमांक एफ-4-9/90 (नेट) के दिनांक 7 अक्टूबर 2022 के निर्देशानुसार विज्ञापन में ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थी को शैक्षणिक योग्यता और उत्तीर्ण अंक में 5 फीसदी की देय छूट को विलोपित किया जाता है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सरकार ने प्रदेश में ईडब्ल्यूएस के लिए न्यूनतम अंकों में 10 फीसदी की छूट का प्रावधान किया हुआ है लेकिन अब पीएससी ने यूजीसी के नियमों को देखते हुए ये छूट वापस ले ली है।



पीजी में EWS उम्मीदवारों के लिए अब 55 फीसदी अंक जरूरी



सेट परीक्षा के लिए योग्यता मानकों के अनुसार अनारक्षित वर्ग के लिए पीजी डिग्री में 55 फीसदी अंक जरूरी है, वहीं अन्य वर्ग के लिए ये 50 फीसदी है। इसी के साथ ईडब्ल्यूएस के लिए भी पीएससी ने 8 जनवरी 2023 को जारी विज्ञापन के पेज 4 के बिंदु 22 में 5 फीसदी छूट की बात कहते हुए उनके लिए भी पीजी में 5 फीसदी अंक की छूट देते हुए 50 फीसदी अंक होने की योग्यता रखी थी। जो अब खत्म हो गई है यानी इस कैटेगरी में पीजी में 55 फीसदी अंक वाले ही योग्य माने जाएंगे। वहीं परीक्षा पास करने के लिए न्यूनतम अंक के लिए भी छूट नहीं मिलेगी।



ये खबर भी पढ़िए..



जेपी नड्डा के एक्सटेंशन से कम हुई मध्यप्रदेश बीजेपी की टेंशन, सत्ता-संगठन में बदलाव की बयार फिलहाल थमी



1669 पदों के लिए जरूरी है SET



राज्य पात्रता परीक्षा जून में होने जा रही है और सितंबर-अक्टूबर में पीएससी 1 हजार 669 असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए परीक्षा आयोजित करेगा। इस परीक्षा के लिए नेट या सेट क्वालीफाई करना जरूरी है। हालांकि असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए पहले आवेदन करने की अंतिम तारीख अलग-अलग पदों के लिए मार्च से मई थी, बाद में पीएससी ने सेट की देरी को देखते हुए आवेदन की आखिरी तारीख आगे बढ़ा दी ताकि तब तक सेट का नतीजा आ जाए और अभ्यर्थी असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए आवेदन कर सकें।


MPPSC एमपीपीएससी Shock to EWS candidates MPPSC abolishes relaxation of 5 percent marks mppsc decision for set आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को झटका 5 फीसदी अंकों की छूट खत्म सेट के लिए एमपीपीएससी का फैसला