PSC ने असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए दूर की दुविधा, अब सेट के बाद ही होंगे आवेदन, 15 अप्रैल से राज्य सेवा परीक्षा 2019 की विशेष मेन्स

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
PSC ने असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए दूर की दुविधा, अब सेट के बाद ही होंगे आवेदन, 15 अप्रैल से राज्य सेवा परीक्षा 2019 की विशेष मेन्स

संजय गुप्ता, INDORE. मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (पीएससी) ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के लिए आ रहे क्वालीफिकेशन नियम को लेकर बड़ी बाधा दूर कर दी है। आयोग द्वारा 30 दिसंबर को 1669 पद के लिए भर्ती निकाली थी और इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि अलग-अलग विषयों के लिए मार्च से लेकर मई 2023 रखी थी और शर्त थी कि नेट, सेट (राज्य पात्रता परीक्षा) पास होना चाहिए। लेकिन साल 2018 के बाद से आयोग ने सेट ही नहीं ली थी, ऐसे में उम्मीदवारों की मांग थी कि इस नियम में छूट दी जाए।



PSC ने दूर की दुविधा



कुछ दिन पहले आयोग ने सेट के लिए ऑनलाइन आवेदन बुलाने का विज्ञापन जारी कर दिया था और ये 4 जून को आयोजित होना है। अब आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर, ग्रंथपाल और क्रीड़ा अधिकारी के पदों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा की आवेदन की अंतिम तारीख संशोधित करते हुए 31 जुलाई कर दी है और त्रुटि सुधार कर आवेदन 2 अगस्त तक कर दी है। आयोग 4 जून को सेट कर आवेदन की अंतिम तिथि से पहले ही इसका रिजल्ट जारी कर देगा जिससे सभी पात्र उम्मीदवार आवेदन कर सकें।



राज्य सेवा परीक्षा 2019 नए सफल 2711 उम्मीदवारों के लिए होगी



उधर आयोग ने हाईकोर्ट द्वारा दिसंबर में दिए गए आदेश के तहत राज्य सेवा परीक्षा 2019 की स्पेशल मेन्स (लिखित परीक्षा) की तारीख घोषित कर दी है। ये परीक्षा 15 अप्रैल से 20 अप्रैल के बीच होगी। इसके लिए आयोग ने 23 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन बुलाए हैं। ये परीक्षा केवल उन 2711 अभ्यर्थियों के लिए होने जा रही है, जो आयोग द्वारा 87-13 के फॉर्मूले से निकाले गए रिजल्ट में मेन्स के लिए सफल होने वाले कैटेगरी में शामिल हो गए थे।



पहले करीब 12 हजार उम्मीदवारों से मेन्स लेना चाहता था आयोग



पहले आयोग एक साथ सफल करीब 12 हजार उम्मीदवारों की फिर से मेन्स करना चाहता था लेकिन पूर्व में ली गई मेन्स को निरस्त कर दिया था लेकिन हाईकोर्ट ने कहा कि जो एक बार मेन्स देकर इंटरव्यू के लिए क्वालीफाई हो चुके 1918 उम्मीदवार है, उन्हें फिर से मेन्स देने की जरूरत नहीं, केवल नए सफल लोगों की ली जाए और ये पूरी प्रक्रिया आयोग द्वारा आदेश से 6 महीने के भीतर की जाए। इसी के तहत आयोग ने ये शेड्यूल जारी किया है। वहीं एक बार मेन्स देकर फेल हो चुके उम्मीदवार भी इसमें शामिल नहीं हो सकेंगे।



ये खबर भी पढ़िए..



क्यों सुर्खियों में हैं पूर्व CM दिग्विजय के राजनैतिक सलाहकार महावीर प्रसाद वशिष्ठ, बेटे ने क्यों किया उज्जैन में MIT से बेदखल



राज्य सेवा परीक्षा 2020 पर अभी फैसला नहीं, 2021 की मेन्स तय समय पर



पीएससी प्रवक्ता डॉ. रविंद्र पंचभाई ने कहा कि आयोग ने सभी स्थितियों को सोचकर ही फैसला लिया है कि कोई भी वंचित नहीं रहे, इसलिए असिस्टेंट प्रोफेसर की आवेदन तारीख बढ़ाई गई है, सेट का रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा। राज्य सेवा परीक्षा 2021 की मेन्स तय समय पर मार्च में ही कराने की तैयारी परीक्षा विभाग कर रहा है। अभी राज्य सेवा परीक्षा 2020 को लेकर कोई औपचारिक फैसला नहीं लिया गया है।


recruitment of Assistant Professor mppsc in indore राज्य सेवा परीक्षा 2019 15 अप्रैल से विशेष मेन्स सेट के बाद होंगे असिस्टेंट प्रोफेसर के आवेदन असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती इंदौर में एमपीपीएससी Special Mains from 15th April Special Mains of State Service Exam 2019 Application for Assistant Professor after SET