मध्य प्रदेश राज्य संपत्ति प्रबंधन विभाग में लीगल असिस्टेंट पदों पर नियुक्तियां, जानें कब लास्ट डेट और कैसे करें अप्लाई

author-image
Ravi Kushwaha
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश राज्य संपत्ति प्रबंधन विभाग में लीगल असिस्टेंट पदों पर नियुक्तियां, जानें कब लास्ट डेट और कैसे करें अप्लाई

BHOPAL.जिन युवाओं को  नौकरी की तलाश है, उनके लिए खुशखबरी है। मध्य प्रदेश राज्य संपत्ति प्रबंधन कंपनी लिमिटेड नौकरी निकालने की तैयारी कर रही है। MPSAMC भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की गई है। जो उम्मीदवार madhya pradeah में नौकरी करना चाहते हैं उनके लिए MPSAMC में आवेदन करने का शानदार मौका होगा। इस भर्ती में लीगल असिस्टेंट के पद समेट अन्य पदों पर आवेदन लिए जाएंगे। भर्ती में कुल 3 पदों पर आवेदक का चयन किया जाएगा जिसमें शैक्षिक योग्यता पात्र कैंडिडेट आवेदन कर पाएंगे। योग्य उम्मीदवार MPSAMC की आधिकारिक साइट https://pam.mp.gov.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए 14 मई तक का समय दिया गया है। अधिक जानकारी के लिए BOB की नॉटिफिकेशन देखें, आइए जानते है कितने समय तक आवेदन कर सकते हैं किन-किन पदों पर कितनी वैकेंसी है,फॉर्म प्रक्रिया क्या है......



पदों का विवरण




  • लीगल असिस्टेंट


  • डाटा एंट्री ऑपरेटर / स्टेनोग्राफर

  • ड्राइवर



  • आवेदन कैसे करें



    केवल ईमेल द्वारा भेज सकते है आवेदन इच्छुक और योग्य उम्मीदवार मध्य प्रदेश राज्य संपत्ति प्रबंधन कंपनी लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट https://pam.mp.gov.in/ पर 11 मई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।



    नौकरी से जुड़ी आप ये खबरें भी पढ़ सकते हैं



    छत्तीसगढ़ में टीचर्स की 12 हजार से ज्यादा पोस्ट पर नियुक्तियां, जानें कब लास्ट डेट और कैसे करें आवेदन



    शैक्षणिक योग्यता



    मध्य प्रदेश राज्य संपत्ति प्रबंधन कंपनी लिमिटेड में आवेदन के लिए कैंडिडेट के पास शैक्षणिक योग्यता होना जरूरी है, जिसके अनुसार ही उम्मीदवार नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।



    लीगल असिस्टेंट – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन होना चाहिए।



    डाटा एंट्री ऑपरेटर / स्टेनोग्राफर – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन या समकक्ष जरूरी है।



    ड्राइवर – उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या इसके समकक्ष से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।



    आवेदन करने की फीस



    इस आवेदन के लिए किसी भी उम्मीदवार को कोई फीस नहीं देनी है। सभी के लिए आवेदन फ्री है।



    इस उम्र वर्ग के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं



    किसी भी नौकरी के लिए के लिए सबसे जरुरी होता है उस व्यक्ति की आयु , एक उम्र में ही व्यक्ति की नौकरी पाने का मौका मिलता है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयुसीमा 21 साल से 50 साल होना जरुरी है। मध्य प्रदेश के आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयुसीमा में 5 वर्ष की छूट रहेगी।



    इतनी होगी सैलरी



    सभी पदों के लिए के लिए वेतन का प्रावधान अलग-अलग है, हर महीने 1800 हजार रूपए  से 50 हजार रूपए तक सैलरी दी जाएगी।



    इसके अलावा भी कई पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिसकी जानकारी आप यहां पढ़ सकते हैं...



    बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर समेत अन्य पदों पर सीधी भर्ती


    मध्य प्रदेश लीगल असिस्टेंट पदों पर नियुक्तियां मध्य प्रदेश राज्य संपत्ति प्रबंधन विभाग शैक्षणिक योग्यता Recruitment on the posts of Legal Assistant Madhya Pradesh State Property Management Department madhya pradeah How to Apply आवेदन कैसे करें educational qualification