उज्जैन में मुल्लापुरा का नाम बदलकर किया मुरलीपुरा, MIC की बैठक में लिया निर्णय, तीन औद्योगिक क्षेत्र के नामकरण के प्रस्ताव पारित 

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
उज्जैन में मुल्लापुरा का नाम बदलकर किया मुरलीपुरा, MIC की बैठक में लिया निर्णय, तीन औद्योगिक क्षेत्र के नामकरण के प्रस्ताव पारित 

UJJAIN. मध्य प्रदेश में चुनावी साल में स्थानों के नाम बदलने का सिलसिला जारी है। नसरुल्लागंज के बाद अब उज्जैन के मुल्लापुरा इलाके का नाम बदल दिया गया है। इसके शिलालेख का लोकार्पण भी करवा लिया गया है। उज्जैन नगर निगम के रिकॉर्ड में अब मुल्लापुर का इलाका मुरलीपुरा के नाम से जाना जाएगा। नगर निगम की सदन में महापौर मुकेश टटवाल ने बड़े और काफी अहम  निर्णय लिए। इस बैठक में औद्योगिक क्षेत्रों सहित वार्डों में प्रचलित नमो को भी बदला गया। वहीं शहर की तीन औद्योगिक क्षेत्र के नामकरण के प्रस्ताव पारित किए गए। 



नाम बदलने को लेकर सदन में रखा गया था प्रस्ताव



उज्जैन के महापौर मुकेश कटवाल ने बताया कि पिछले दिनों नगर निगम में सदन आयोजित किया गया था, जहां पर एक पार्षद ने यह प्रस्ताव रखा था। प्रस्ताव के अनुसार मुल्लापुरा इलाके का नाम परिवर्तित करते हुए मुरलीपुरा रखन की मांग की गई थी। इस प्रस्ताव पर पूरे सदन ने सहमति जताते हुए प्रस्ताव को पास कर दिया। इसके बाद पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा इस क्षेत्र में आयोजित की गई और उन्हीं के हाथों से ही नाम बदलवाया गया। 



ये खबर भी पढ़ें...






नगर पालिका निगम के पास होता है नाम परिवर्तन का अधिकार



महापौर टटवाल ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में आने वाले स्थानों के नाम परिवर्तन का अधिकार नगर पालिका निगम को होता है। इसके लिए सदन में  सहमति जरूरी होती है। सदन में प्रस्ताव पास होने के बाद विधिवत जानकारी शासन तक पहुंचा दी जाती है। शासन की ओर से गजट नोटिफिकेशन के बाद औपचारिक रूप से नाम परिवर्तन हो जाता है, लेकिन नगर निगम अपने रिकॉर्ड में प्रस्ताव पास होने के बाद नाम दर्ज कर सकता है।  



इन क्षेत्रों के भी बदले नाम



शहर की तीनों औद्योगिक क्षेत्र के नामकरण के प्रस्ताव पारित किए गए। पहले मक्सी रोड औद्योगिक क्षेत्र का नाम बदलकर श्री महाकालेश्वर औद्योगिक क्षेत्र, आगर रोड औद्योगिक क्षेत्र का नाम क्षिप्रा औद्योगिक क्षेत्र तथा देवास रोड औद्योगिक क्षेत्र का नाम अवंतिका औद्योगिक क्षेत्र किया गया। वहीं वार्ड क्रमांक 24 में मैली गली का नाम बदल कर स्वर्ण गली, वार्ड 10 में  उर्दुपुरा चौराहा स्थित सभा मंडप का नाम स्व. कस्तुरचंद मारोठिया ‘राजा साहब’’ करने, वार्ड क्रमांक 07 फ्रूट मार्केट मंडी रोड का नाम पूर्व एल्डरमैन स्व. बाबूलाल गेहलोत मार्ग, वार्ड क्रमांक 22  मोढ़ समाज की धर्मशाला से दानीगेट तक के रोड का नाम कर्मो देवी, वार्ड क्रमांक 12 में अम्बोदिया स्थित कुत्ता बावड़ी का नाम लाखा बंजारा करने को मंजूरी दी गई। 


MP News एमपी न्यूज Mullapura renamed Murlipura MIC meeting proposal for renaming मुल्लापुरा का नाम बदला मुरलीपुरा एमआईसी की बैठक नामकरण के प्रस्ताव
Advertisment